उर्जा मंत्री प्रधुम्न से मिलने पर NSUI के पूर्व जिलाध्यक्ष सहित तीन को कांग्रेस ने थमाया नोटिस, अनुशासनहीनता का आरोप

ग्वालियर 7 मार्च। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष जीतू राजौरिया के साथ हर्षवर्धन भदोरिया एवं नीटू जादौन को भेजे गए नोटिस में कहा है कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बिना सहमती, बिना अनुमति के आप तीनों ने मप्र भाजपा सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर से भेंट करना पार्टी के संविधान व नियम का उल्लघंन है जो अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। जबकि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी ग्वालियर में कांग्रेस के आंदोलन पर पूरी जानकारी परिपत्र से प्राप्त करते रहे है और उनकी पूरी निगाह कांग्रेस के छात्र नेताओं को रिहा कराने में लगी हुई है।

 भेजे गए नोटिस में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा हजीरा मंडी तुड़वाना और एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शिवराज यादव, आकाश तोमर, अनीस खान, घनश्याम गुडशेले एवं अभिमन्यू पुरोहित पर प्रकरण दर्ज कराए। तब आप तीनो इन जेल में बंद छात्र नेताओं को रिहा कराने के लिए आगे नही आए।
भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में शहर जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसजन निरंतर इन सभी छात्र नेतांओ को न्यायिक प्रक्रिया के अंर्तगत जेल से रिहा कराने के लिए गांधीवादी तरीके से संकल्पित है, मगर इसके विपरीत आप तीनो द्वारा भाजपा सरकार के मंत्री से मिलकर पार्टी विरोधी कार्य किया है। और 31 जनवरी के बाद आप तीनो कांग्रेस के छात्र नेतांओ की रिहाई के लिए शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए गए आंदोलन से दूर रहे है और घर बैठे रहे है।

भेजे गए नोटिस में कहा कि आप तीनो तीन दिन के अंदर भाजपा मंत्री से मिलने पार्टी की छवि खराब करने, पार्टी को विश्वास में लिए बिना जो कार्य किया है उसका जबाव प्रस्तुत करें, अन्यथा आप तीनो को पार्टी से निष्काशित करने की कार्यवाही की जाएगी।

गौरतलब है कि एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष जीतू राजौरिया के साथ हर्षवर्धन भदोरिया एवं नीटू जादौन पुतला दहन के दौरान झुलसे सबइंस्पेक्टर के मामले में आरोपी और जेल में बंद एनएसयूआई के पदाधिकारियों के परिजनों के साथ उर्जा मंत्री प्रधु्म्न सिंह से मिलने पहुंचे थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *