प्रसिद्ध संत रामप्रसाद ने भी दिया स्वच्छता का संदेश, भागवत कथा में पहुंचे निगमायुक्त

ग्वालियर..स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है और भारतीय संस्कृति में स्वच्छता को भी धर्म माना गया है। इसलिये ईश्वर आराधना से पहले मन, घर , पडौस , गली का भी स्वच्छ होना जरूरी है। उक्त उदगार आज रामद्वारा में चल रही श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञानयज्ञ में प्रसिद्ध संत रामप्रसाद जी महाराज ने व्यक्त किये। महाराज श्री ने उपस्थित कथा श्रोताओं को स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया। उन्होने कहा कि नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल और उनकी पूरी टीम स्वच्छता सर्वेक्षण २०२२ में ग्वालियर को टॉप पर लाने के प्रयास कर रही है, में उनके प्रयास सफल हों इसकी कामना करता हूं।
महाराज श्री रामप्रसाद ने कहा कि हमारे प्राचीन ऋषि मुनियों ने भी स्वच्छता का संदेश दिया है, जैसे दीपावली से पूर्व हम घर की साफ-सफाई कर लक्ष्मी जी का आगमन करते हैं, उसी प्रकार नगर जिले की प्रगति के लिये स्वच्छता होगी तो हम सभी स्वस्थ होंगे, हमारा घर परिवार भी स्वस्थ होगा और इससे नगर जिला, प्रदेश, राष्ट्र भी स्वस्थ होकर मजबूत होगा। महाराज श्री ने स्वच्छता के लिये श्रोताओं से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया।
इस मौके पर महाराज श्री रामप्रसाद जी ने नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल का अभिनंदन किया , वहीं निगम आयुक्त कान्याल ने भी उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने भी इस मौके पर उपस्थित सैकडों श्रोताओं से आव्हान किया कि हम ग्वालियर को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर ऐतिहासिक शहर है इसको सुंदर और स्वच्छ बनाये रखना हमारी सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। कान्याल ने लोगों से कहा कि हर घर , हर गली, मोहल्ले के लोगों से मेरा आव्हान है कि कचरा सडक पर न डालकर निर्धारित स्थान पर डालें।
नगर निगम आयुक्त कान्याल के स्वच्छता अभियान के लिये लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन दिया और संकल्प भी लिया। इस मौके पर नगर निगम के अपर आयुक्त मुकुल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री जेएन पारा, उपायुक्त स्वास्थ्य सत्यपाल सिंह चौहान, नोडल अधिकारी पार्क मुकेश बंसल नोडल अधिकारी कार्यशाला शैलेन्द्र सक्सैना, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी, जेके टायर के एडवाईजर पी कुलकर्णी, भारत स्काउट गाइड के सहायक जिला कमिश्रर विनय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

इस मौके पर संत रामप्रसाद जी ने भगवान श्री कृष्ण से जुडे अनेक प्रसंगों का बेहद ही सारगर्वित वर्णन किया। उन्होंने बीच-बीच में संगीतमय प्रसंग भी सुनाये, जिस पर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
कथा के मौके पर निगमायुक्त किशोर कान्याल, सहित एसपी सायबर क्राइम सुधीर अग्रवाल, विधायक प्रवीण पाठक, एसडीएम पुष्पा पुशाम भाजपा मीडिया प्रभारी जवाहर प्रजापति, भाजपा नेमा रमेश पठारिया, भाजयुमो नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर रामू ने भी पहुंच कर भागवत कथा का श्रवण किया और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *