ग्वालियर। ग्वालियर EOW आज बुधवार को मोतीमहल स्थित फर्म एँड सोसायटी कार्यालय में कार्यवाही करते हुए सहायक पंजीयक को रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है। ग्वालियर में बुधवार को ही ये EOW की दूसरी बड़ी कार्रवाई रही। इससे पहले सुबह EOW ने भिंड में पदस्थ पंचायत सचिव के दो ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेड की थी जहां काफी बेहिसाब संपत्ति मिलना बताया जा रहा है।
EOW से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्वालियर में सोना चांदी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम जैन ने अपने कर्मचारी हेमंत उपाध्याय निवासी सरस्वती नगर को संघ के पंजीयन के नवीनीकरण के लिए मोतीमहल स्थित फर्म सोसायटी के कार्यालय में सहायक पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी ग्वालियर एवं चंबल संभाग भगवान दास कुबेर के यहां भेजा था। नवीनीकरण के लिए सहायक पंजीयक द्वारा रजिस्ट्रार के लिए 20 हजार रूपए की मांग की गई। आज जब रिश्वत की रकम जैसे ही हेमंत ने भगवानदास को दी तो पूर्व योजनानुसार EOW ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 20 हजार की रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू की कार्रवाई जारी थी।