
ग्वालियर। कोरोना काल के गंभीर संक्रमण के समय अपनी फैक्ट्री को बंद कर आम जनता की जान की हिफाजत हेतु निशुल्क आक्सीजन सप्लाई हेतु मालनपुर की सूर्या रोशनी लिमिटेड फैक्ट्री को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत व भिंड जिला प्रशासन ने सम्मानित किया है। यह सम्मान २६ जनवरी के मौके पर सूर्या रोशनी के महाप्रबंधक मुकुल चतुर्वेदी व सीसीओ सौरभ भार्गव को परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रदान किया। इस मौके पर आयोजित समारोह में भिंड कलेक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान , भिंड सांसद संध्या राय एवं विधायक संजीव सिंह कुशवाह भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि कोविड की दूसरी लहर में आक्सीजन की अचानक हुई कमी के चलते सूर्या रोशनी ने अपनी प्रोडक्शन यूनिट बंद कर आक्सीजन सप्लाई में उल्लेखनीय भूमिका अदा की । कंपनी ने अपने सारे वाहन व कर्मचारियों को अंचल के ५ जिलों मेंं निशुल्क आक्सीजन सप्लाई के लिये लगा दिया था, जिससे अंचल के पांच जिलों में आक्सीजन सप्लाई लगातार बनी रही।