मेला व्यापारी संघ ने संभागायुक्त को ज्ञापन देकर आग्रह किया – कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ लगने दिया जाए ग्वालियर मेला, दुकानें हटाने के पूर्व व्यापारियों को दिया जाए मुआवजा*
ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने आज संभागायुक्त ग्वालियर संभाग श्री आशीष सक्सेना को मोतीमहल में ज्ञापनपत्र देकर मार्मिक आग्रह किया कि मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न शहरों में मेला, हाट के निरंतर चल रहे आयोजनों को देखते हुए ग्वालियर मेला में भी कोविड गाइडलाइंस के पालन के साथ दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए।
मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, प्रवक्ता एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल, संरक्षक उमेश उप्पल, कल्ली पण्डित, राजेंद्र भदौरिया, राजीव चड्ढा, अनुजसिंह, बब्बन सेंगर, सुरेश हिरयानी, ललित अग्रवाल के नेतृत्व में समस्त मेला व्यापारियों द्वारा संभागायुक्त को दिए ज्ञापनपत्र में कहा गया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं प्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा दिए गए आश्वासन एवं भरोसे के अनुरूप ही ग्वालियर मेला में इस वर्ष कुछ व्यापारीबन्धुओं ने अपनी दुकानें लगाई हैं एवं मनोरंजन सेक्टर में भी झूले इत्यादि लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के आश्वासन के बाद ही मेला में कुछ दुकानें लगी हैं। जिसमें अब तक व्यापारियों का काफ़ी धन खर्च हो चुका है। आज के समाचारपत्रों से ज्ञात हुआ है कि कलेक्टर कोरोना को देखते हुए इन दुकानों को हटाने की तैयारी कर रहे हैं। यह इन व्यापारियों के साथ अन्याय होगा। मप्र सरकार एवं मेला प्राधिकरण से आग्रह है कि जब मप्र में भोपाल, सागर, शहडोल सहित विभिन्न स्थानों पर मेले लग सकते हैं तो ग्वालियर में भी कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ मेला भरने की अनुमति दी जाए। यदि मेला में लगी दुकानें हटाई जाती हैं या मनोरंजन सेक्टर में चल रही तैयारियों को बन्द किया जाता है तो सभी प्रभावित दुकानदारों को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।