फर्जी जमानतदारों के रैकेट का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, बडी संख्या में नकली सील और भू-अधिकार ऋण पुस्तिकाएँ बरामद

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी को विगत कई दिनों से आरोपियों को फर्जी कागजात के आधार पर पैसे लेकर जमानत कराने का रैकेट चलाये जाने के संबंध में सूचनाएं मिल रही थी। 21 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि जिला न्यायालय के पास कुछ लोग फर्जी भू अधिकार ऋण पुस्तिका लगाकर आरोपियों की जमानत करा रहे हैं तथा इन लोगों के द्वारा पूर्व में भी कई आरोपियों की न्यायालय में फर्जी दस्तावेज पेश कर जमानत कराई गई है। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) श्री राजेश डण्डोतियाको उक्त सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु काईम ब्रांच की टीम को लगाने हेतु निर्देशित किया गया। 

क्राईम टीम द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) ग्वालियर के मार्गदर्शन में पूर्व से ही प्राप्त हो रही सूचनाओं की तस्दीक की जा रही थी। आज दिनांक को सटीक सूचना प्राप्त होने पर अति0 पुलिस अधीक्षक(अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच की टीमों को जिला न्यायालय परिसर के आसपास लगाया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार डीएसपी अपराध ग्वालियर श्री रत्नेश तोमर एवं श्री विजय भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच ग्वालियर श्री दामोदर गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना प्रभारी इन्दरगंज श्री मिर्जा आसिफ बेग के साथ एक टीम को मुखबिर के बताये स्थान जिला न्यायालय के आसपास पहुंचकर तस्दीक की तो पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा बताई गई हुलिया के अनुसार तीन संदिग्ध व्यक्ति दिखे। जिसमें से एक वृद्ध व्यक्ति के पास एक सूटकेस तथा दूसरे व्यक्ति के हाथ में एक थैला एवं तीसरे व्यक्ति के हाथ में एक प्लास्टिक की पॉलीथिन दिखाई दी।पुलिस टीम को देखकर तीनों संदिग्धों ने वहां से भागने का प्रयास किया, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मौके से पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों में से वृद्ध व्यक्ति के पास मौजूद सूटकेस को खोलकर देखा गया तो विभिन्न न्यायालयों में जमानत दी गई कुल 9 भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें जिनपर विभिन्न पद मुद्रा लगी हुई हैं एवं 11 खाली भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें, 51 खाली पेपर, एक पॉलीथिन में विभिन्न पद मुद्रा की कुल 32 सीले, 6सीलपेड, 6 आधार कार्ड एवं एक प्रिन्टर आदि सामग्री मिली। पकड़े गये दूसरे संदिग्ध के पास मिले थैले को चैक करने पर उसमें से जमानत दी हुई कुल 5 भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें जिन पर विभिन्न पद मुद्रा लगी हुई है, 6 खाली भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें, 19 खाली पेपर आदि दस्तावेज मिले। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीसरे संदिग्ध की पास जमानत दी हुईं 4 एवं 3 खाली भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें मिली तथा 13 खाली पेपर मिले। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों व्यक्तियों से उक्त सामग्री रखने एवं उसके उपयोग के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होने उक्त भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें फर्जी होना बताया तथा उनके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह स्वयं एसडीएम व तहसीलदार की फर्जी सील-सिक्का लगाकर भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें तैयार कर आरोपियों के परिजनों से रूपये लेकर फर्जी भू-अधिकार ऋण पुस्तिकायें लगाकर उनकी जमानत भरवाते थे।

उनके द्वारा पूर्व में कई लोगों की इसी प्रकार जमानत देना बताया गया है, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा छानवीन की जा रही है। इस पर से थाना इन्दरगंज में पकड़े गये तीनों आरोपियों के विरूद्व धारा420,465,467, 468,471,472 भादविका प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *