विभागीय परीक्षा के लिए आवेदन 8 नवम्बर तक मान्य होंगे
ग्वालियर / ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में पदस्थ जिन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने लेखा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है, उनकी विभागीय परीक्षा आयोजित होने जा रही है। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा ली जाने वाली इस विभागीय परीक्षा के लिए 8 नवम्बर 2021 तक यहाँ मोतीमहल स्थित लेखा प्रशिक्षण शाला में आवेदन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।