
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज एक रैली को संबोधित करते हुऐ कहा कि हमारी संस्कृति समाज को संजो के रखती है. उन्होंने कहा कि हमारा देश एक ऐसा देश है जहां एक झंडे के नीचे सारे धर्म, जातियां, के लोग प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हैं.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति जिस पर आक्रमण हो रहा है उसकी रक्षा हम सबको मिल कर करनी है. उन्होंने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर का जिक्र करते हुई कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने एक ऐसे संविधान की रचना की है जिसमें सब धर्म और संस्कृति के लोग आज रहते हैं..
साथ उन्होंने लोगों से सदैव इस संस्कृति की रक्षा के लिए तत्पर रहने और आगे आने के लिए कहा.
पूर्व मुख्यमंत्री के इस भाषण का ट्विटर पर जमकर असर दिखाई दिया, शाम तक ये भाषण ट्वीटर पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा।