
ग्वालियर। ग्वालियर के उपनगर मुरार थाना क्षेत्र में हुये ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में मृतक के साढू के बडे भाई का बेटा ही पूरे मामले का मास्टर माइंड निकला। पुलिस ने आरोपी को दबोच कर उसके एक सहयोगी को भी पकडा है। मृतक ने लूट के इरादे से इस हत्या कांड को अंजाम दिया है।
पुलिस महानिरीक्षक अविनाश शर्मा, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश दंडौतिया ने आज शाम को पत्रकारों को बताया कि थाना मुरार क्षेत्र में दिनांक गत छह सितंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की सनसनी खेज बारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सात सितंबर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(शहर-पूर्व) राजेश दण्डोतिया को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि ट्रिपल मर्डर की घटना दिनांक को कुछ संदिग्ध लोगों को मृतक के घर के आसपास देखा गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर(शहर-पूर्व) द्वारा उक्त सूचना पर से उक्त पुलिस टीमों द्वारा प्रकरण में मिले साक्ष्य तथा मृतक के घर के आसपास लगे हुए सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज को चैक किया गया। पुलिस को पता चला कि उनमें से एक संदेही गिरवाई क्षेत्र में देखा गया है। उक्त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को गिरवाई नाका पर पहुंच कर धर दबोचा।

पकड़े गये संदेही की निशानदेही पर उसके दूसरे साथी को पुलिस टीम द्वारा डबरा तिराहा, वाय पास रोड़ झांसी रोड़ से पकड़ लिया गया। पकड़े गये दोनों संदेहियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि वह मृतक के घर में लूट करने की नीयत से घुसे थे। बारदात के दौरान मृतक की पत्नि व बच्ची के जाग जाने तथा संदेहियों की पहचान कर लेने सेअपने पकड़े जाने के डर से हमने मृतक की पत्नि को चाकू से घायल कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी तथा बक्से पर सो रहे उसके पति की भी गला घोंटकर हत्या कर दी। इस दौरान मेरे साथी द्वारा बच्ची के सिर पर कट्टा अड़ाकर घर में रखेे माल के संबंध में उससे सारी जानकारी ले ली। इसके बाद घर में रखे सोने चांदी के जेवरात व नगदी लूट कर अपने साथी के साथ मिलकर तकिये से बच्ची का मूंह दबाकर उसकी भी हत्या कर वहां से भाग गये। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये संदेहियों की निशान देही पर उनके पास से 02 किलो चांदी व 04 तौला सोने के जेवरात तथा 39 हजार रूपये नगद बरामद किये गये। उनके पास से घटना में प्रयुक्त 01 कट्टा 315 बोर मय जिंदा राउण्ड तथा 01 चाकू को भी पुलिस टीम द्वारा जप्त कर लिया गया।थाना मुरार पुलिस द्वारा उक्त तिहरे हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मय माल मशरूका के गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गये आरोपियों में सचिन पाल और तरूण बताये गये हैं। उनका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है।