ग्वालियर 13 अगस्त 2025। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय में इस बार 15 अगस्त को 79वां स्वतंत्रता दिवस बेहद खास तरीके से मनाया जाएगा। महाविद्यालय प्रबंधन ने न केवल देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करने की योजना बनाई है, बल्कि समाज को प्रेरित करने वाला एक अनूठा सम्मान समारोह भी रखा है।
महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने बताया कि इस स्वतंत्रता दिवस पर उन परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपने परिजनों के निधन के बाद उनकी देह मेडिकल शिक्षा और शोध कार्यों के लिए महाविद्यालय को दान की है। इस मानवीय और प्रेरणादायक कार्य ने न केवल चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने में योगदान दिया है, बल्कि भावी डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सक बनने में भी मदद की है।
इनके परिवारजनों को किया जाएगा सम्मानित
श्री अजय कांत शर्मा, श्रीमती दलीप कौर, श्री गुरमीत सिंह, श्री उमाशंकर सक्सेना, श्री बाबूलाल चुखरुराम, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री निर्मल कुमार पारख, श्री अनंत प्रकाश त्रिपाठी और श्रीमती पांचोबाई के परिवारजन को सम्मानित किया जाएगा। क्योंकि, इन सभी परिवारों के दिवंगत सदस्यों ने जीवनकाल में या अपने अंतिम समय में देहदान का संकल्प लिया था, जिसे उन्होंने पूरा किया है।
देहदान और अंगदान में भाग लेने की अपील
डॉ. आर.के.एस. धाकड़ ने कहा कि देहदान जैसे कार्य समाज में जागरूकता और प्रेरणा का संदेश देते हैं। यह महज एक दान नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के स्वास्थ्य और चिकित्सा शोध के लिए अमूल्य योगदान है। महाविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग देहदान और अंगदान जैसे मानवता से जुड़े संकल्प में भाग लें, ताकि चिकित्सा जगत को और मजबूती मिल सके।