
ग्वालियर 09.03.2024। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा ग्वालियर जिले के समस्त थानों को गम्भीर लंबित अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड कर प्रकरणों के त्वरित निकाल हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान के द्वारा अपने अधीनस्थ थाना प्रभारियों को थाना बल की टीम बनाकर लंबित प्रकरणों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार एसडीओपी घाटीगांव श्री शेखर दुबे के कुशल मार्गदर्शन में थाना आरोन के अप.क्र.103/23 व 105/23 में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी आरोन उनि अतुल सिंह चौहान के द्वारा थाना बल की टीम गठित की गई। थाना आरोन पुलिस की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि बन्हैरी सरपंच की हत्या के बाद हुई आगजनी के प्रकरण में फरार बदमाशों को बन्हैरी तिराहे के पास देखा गया है।
उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी आरोन के नेतृत्व में मय फोर्स के बन्हैरी तिराहे के पास पहुंचे तो वहॉ कुछ लोग खड़े दिखाई दिये, जिन्होने पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास किया परन्तु पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर 09 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर उन्होने स्वयं को ग्राम बन्हैरी थाना आरोन का रहने वाला बताया।
पकड़े गये सभी व्यक्तियों से थाना अरोन के अपराध के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने बन्हैरी सरपंच की हत्या के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम बन्हैरी के मकानों मे तोडफोड व डीजल डालकर घरों में आग लगाना स्वीकार किया। जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उक्त 09 आरोपियों को थाना आरोन के अप0क्र0-103/23 व 105/23 के प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी आरोन उनि अतुल सिंह चौहान, सउनि प्रभूदयाल मिंज, आर0 दिलीप खन्ना, भूपाल जाट की सराहनीय भूमिका रही।