ग्वालियर। ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने झांसी रोड हाइवे के पास खडे एक ट्रक से ३७ बोरी गांजा अवैध रूप से हैदराबाद से आगरा ले जाते हुये पकडा है। पुलिस ने गांजे के साथ में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गांजे का वजन करीब 888 किलोग्राम बताया गया है
एसएसपी अमित सांघी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम राजेश दंडोतिया ने आज पत्रकारों को बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि विक्की फैक्ट्री तिराहे के आगे शिवपुरी लिंक रोड पर एक केले से भरा ट्रक खडा है। उस ट्रक में केलों के बीच में छुपाकर गांजा ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल क्राइम ब्रांच और झांसी रोड पुलिस को सूचना से अवगत कराकर ट्रक को पकडने के निर्देश दिये।
सूचना पर से क्राइम ब्रांच और झांसी रोड थाना पुलिस ने तत्काल बताए गये स्थान पर पहुंचे और ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें केलों के बीच में रखे गये ३७ प्लास्टिक के बोरे मिले। इन बोरों में ८८८ किलोग्राम गांजा भरा था। पुलिस ने ट्रक में बैठे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया । पकडे गये गांजे की कीमत लगभग एक करोड बताई गई है। पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी ०६ एचसी २९३२ को जब्त कर लिया है।वहीं ट्रक में भरा हुआ एक लाख रूपये का १२ टन केला भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकडे गये आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थाना झांसीरोड पुलिस ने अपराध क्रमांक १५१ /२२ धारा ८ /२० एनडीपीएस में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता थाना प्रभारी झांसीरोड निरीक्षक संजीव नयन शर्मा क्राईम ब्रांच टीम उप निरीक्षक नरेन्द्र सिसौदिया, सतीश यादव, प्रधान आरक्षक चन्द्रवीर गुर्जर, भगवती सोलंकी, घनश्याम जाट, जितेन्द्र तोमर, रामबाबू, आरक्षक आशीष शर्मा, नरवीर राना, रणवीर यादव, राघवेन्द्र भदौरिया, राजीव शुक्ला, अभिषेक तोमर, आरक्षक चालक राजकुमार थाना झांसीरोड की टीम. उप निरीक्षक यादवेन्द्र उपाध्याय, सचिन धाकड , चेतन यादव, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र गिल आरक्षक जितेन्द्र शर्मा, जगजीत गिल, संदीप सेन, रामकेश गुर्जर, भूपेन्द्र घाकड , अनिल राठौर की सराहनीय भूमिका रही।