IIITM में हर्षोल्लास के साथ मना 77 वां स्वतंत्रता दिवस

ग्वालियर16अगस्त2023। अटल बिहारी वाजपेई ट्रिपल आईटीएम ग्वालियर संस्थान में 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं संस्थान के सभागार में छात्र छात्राओं और संस्थान के लेडीज क्लब के मेंबर्स के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ । संस्थान के संकाय एवं असंकाय सदस्यों एवं छात्रों ने इस कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

संस्थान प्रांगण में प्रातः 8:30 बजे “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन हुआ तथा प्रातः 8:55 पर संस्थान के निदेशक प्रोफेसर श्री निवास सिंह एवं श्रीमती वंदना सिंह के द्वारा प्रशासनिक भवन के समीप वृक्षारोपण किया गया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर श्री निवास सिंह के द्वारा प्रातः 9:00 बजे प्रशासनिक भवन के आगे राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। संस्थान के सभी सदस्यों द्वारा वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जयदीप धर डीन ऑफ स्टुडेंट्स अफेयर्स के द्वारा किया गया एवं इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ अरुण कुमार ने किया ।

इस अवसर पर निदेशक महोदय द्वारा उद्बोधन में बताया गया कि भारत के गौरांवित इतिहास को याद कर हम वीर शहीदों को नमन करते हैं। हम देश की प्रगति में अपनी सहभागिता देते हुए संस्थान को ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है । एवं हमें गर्व है कि हम ग्वालियर के इस महान संस्थान (इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंर्पोटेंस) का हिस्सा हैं। उन्होने सुडेंट्स के द्वारा परफॉर्मेंस की सराहना की एवं उनकी लगन व देशभक्ति के जज़्बे की तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया ।

श्रीमती वंदना सिंह प्रेसिडेंट लेडीज क्लब के द्वारा composed वीडियो प्रस्तुत किया गया, उन्होने बताया कि इस विडियो के माध्यम से हम अपने देश के प्रति आभार जताते हुए देश के वीर योद्धाओं को नमन करते हैं । यह विडियो प्रस्तुति देश के प्रति अपने आभार को जताने का एक माध्यम है।

सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा ग्रुप सॉन्ग की प्रस्तुति हुई । सोलो डांस परफॉर्मेंस एमबीए की एक छात्रा के द्वारा प्रस्तुत किया गया। श्रीमती वंदना सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में लेडीज क्लब के सदस्यों के द्वारा एक ग्रुप सॉन्ग प्रस्तुत किया गया , जिसमें विशेष रूप से तिरंगे की थीम पर सभी ने अपने आउटफिट पहने थे । संस्थान के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा speech, poem, western dance, drama आदि प्रस्तुत किए गए।

संस्थान की संकाय सदस्य डॉ प्रज्ञा स्वामी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर उद्बोधन प्रस्तुत किया गया । छात्र छात्राओं के द्वारा क्लासिकल डांस परफॉर्मेंस भी दिया गया। कार्यक्रम का अंत निदेशक महोदय प्रोफेसर श्री निवास सिंह के उद्बोधन एवं राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

संस्थान की मीडिया प्रभारी श्रीमती दीपा सिंह सिसोदिया ने बताया कि छात्र एवं छात्राओं तथा लेडिस क्लब की प्रस्तुति एकदम जीवंत तथा देशभक्ति से ओत प्रोत थी ।स्टुडेंट्स के द्वारा प्रस्तुत क्लासिकल डांस, वेस्टर्न डांस एवं ड्रामा में देश के प्रति प्रेम व उनका जज़्बा देखने लायक था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *