
ग्वालियर31दिसंबर2022। ग्वालियर को जाते हुये वर्ष २०२२ में एक बडी सौगात आज फिर मिल गई है। ग्वालियर के लिए स्वीकृत एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण के लिए ७७८ करोड रूपये की स्वीकृति आज केन्द्रीय परिवहन विभाग से मिल गई। इसकी घोषणा आज यहां एक पत्रकार वार्ता में राज्य के मंत्री द्वय ने संयुक्त रूप से मीडिया के समक्ष की।
राज्य के जलसंसाधन मंत्री एवं ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट एवं उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर ने आज संयुक्त रूप से पत्रकारों को बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संयुक्त प्रयासों से एलीवेटेड रोड के दूसरे चरण के कार्य की स्वीकृति भी आज मिल गई है। उन्होंने इसके लिए वरिष्ठ नेताओं के साथ ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा का भी आभार माना है। इसके लिए उन्होने केन्द्रीय मंत्री द्वय , मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि अब ग्वालियर में स्वर्ण रेखा पर बनने वाले एलीवेटेड रोड की लागत ११०० करोड हो गई है। उन्होने बताया कि अब एलीवेटेड रोड का कार्य सात किलोमीटर क्षेत्र में हो सकेगा।
उन्होने बताया कि इसी के साथ पांच जनवरी को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में १३२ केवी का जीआईसी सब स्टेशन का भूमि पूजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह सब स्टेशन फूलबाग क्षेत्र में बनेगा। उन्होने कहा कि इस सब स्टेशन के बन जाने के बाद से ग्वालियर के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली पावर कट से लेकर अन्य समस्याओं से छुटकारा मिल जायेगा।
एक प्रश्र के उत्तर में उर्जा मंत्री ने कहा कि वह कोई नौटंकी नहीं करते वह अपने ग्वालियर को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। इसह के तहत आज भी वह कई सडकों का भूमि पूजन करके आए हैं। वहीं उपनगर ग्वालियर से हजीरा, सेवा नगर से लेकर कई सडकों का विकास कार्य जारी हैं। वहीं एलीवेटेड रोड पर भी कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि जो सपना उन्होंने ग्वालियर के विकास का देखा है उसे वह पूरा करने के लिए कृत संकल्पित हैं। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।