धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनेगा 75वाँ गणतंत्र दिवस, मुख्य समारोह में मंत्री नारायण सिंह करेंगे ध्वजारोहण

मुख्य समारोह में बीएसएफ के जांबाज करेंगे रोमांचक मोटर साइकिल शो का प्रदर्शन

डॉग शो, आकर्षक झाँकियाँ व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे मुख्य आकर्षण

ग्वालियर, 25 जनवरी 2024/ गौरवशाली भारतवर्ष का 75वाँ गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास, धूमधाम एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा। जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय व दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण श्री नारायण सिंह कुशवाह होंगे। समारोह में मंत्री श्री कुशवाह प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे।
प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। समारोह में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों द्वारा मोटर साइकिलों से रोमांचक व हैरत अंगेज करतब दिखाए जाएँगे। साथ ही बीएसएफ का डॉग शो व स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। इस अवसर पर आकर्षक विभागीय झाँकियाँ भी निकलेंगीं।
भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर जिला मुख्यालय समेत विकास खण्ड, तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा।

संयुक्त राजस्व भवन में संभाग आयुक्त और कलेक्ट्रेट में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर संयुक्त राजस्व भवन में प्रात: 8:15 बजे संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह और कलेक्ट्रेट में प्रात: 8:00 बजे कलेक्टर श्री अक्षय कुमार  सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस मौके पर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। 

गणतंत्र दिवस पर रोशनी से जगमग रहेंगे शासकीय भवन
गणतंत्र दिवस की संध्या पर महत्वपूर्ण शासकीय भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के ऐतिहासिक स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और रात्रि में रोशनी की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *