75वां CA सप्ताह उत्सवः चार्टर्ड एकांटेंट्स ने दिया स्वछता का

ग्वालियर06जुलाई2023।द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकांटेंट्स ऑफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच द्वारा 75वे सीए सप्ताह उत्सव के दौरान आज स्वच्छ भारत अभियान का आयोजन किया गया।01 से 07 जुलाई तक चलने वाले इस उत्सव अगला कार्यक्रम गौ सेवा का है।
आज स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ब्रांच के अध्यक्ष सीए सचिन गुप्ता,उपाध्यक्ष सीए अजीत बंसल,सचिव सीए पंकज शर्मा,सिकासा चेयरपर्सन सीए निधि अग्रवाल,सीए अजय अरावतिया,सीए धर्मेंद्र अग्रवाल,सीए गौरव दीक्षित प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर रहे।साथ ही साथ मिलिंद और कुशाग्र सिकासा टीम से मौजूद रहे।ब्रांच अध्यक्ष सचिन गुप्ता एवं सचिव पंकज शर्मा ने सभी लोगो का माला पहना कर स्वागत किया और सफाई करते रहने की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *