
ग्वालियर 25.04.2022 – ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि टेम्पू में चोरी करने वाली महिलाओं का गिरोह शहर में सक्रिय है और वह पाताली हनुमान के पास किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रही हैं। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को थाना बल की टीम बनाकर उक्त शातिर महिलाओं के गिरोह की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया।
अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार श्री रत्नेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में थाना बल की टीम बनाई जाकर मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा गया। मुखबिर द्वारा बताये स्थान पाताली हनुमान के पास पहुंचकर पुलिस टीम ने देखा कि कुछ संदिग्ध महिलायें टेम्पू का इन्तजार कर रही हैं, पुलिस टीम को आते देख वो इधर-उधर भागने लगी तभी उनको घेराबंदी कर हमराही फोर्स ने महिलाओं व राहगीर महिलाओं की सहायता से 06 संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा। पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही उन संदिग्ध महिलाओं के पास बैग व पर्स की तलासी ली तो उनके पास सोने के जेवरात मिले। पूछताछ में पकड़ी गई महिलाओं ने बताया कि दिनांक 23.04.2022 को गोले का मंदिर से टेम्पू में हम सभी बैठ कर आये और टेम्पू में एक महिला व पुरुष हमारे साथ बैठे थे तो महिला के बैग से चार सोने की चूडिया, चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चाँदी की एक जोड़ी पायजेवी, चाँदी की एक जोडी विछिया चोरी कर लिये थे जो मौके पर उक्त आरोपीगणों की तलाशी लेने पर विधिवत जप्त किये गये।

पुलिस टीम द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उक्त आरोपीगणों ने बताया कि दिनांक 22.04.22 को टेम्पों में गोले के मंदिर से एक महिला के साथ हम सभी महिलाए आयी थी तो रास्ते में हम लोगों ने उस महिला के पर्स से सोने की एक जोड़ी झुमकी, सोने की वाली एक जोड़ी, चार जोड़ी चाँदी पायजेवी, चार जोड़ी चाँदी के विछिया चुरा लिये थे। चोरी के माल को हम सभी ने आपस में बांट लिया था। हमारे दो अन्य साथी जो चोरी के सामान को पलवल में एक सुनार को बैचते हैं। चोरी किया गया सामान हमने अपने-अपने घरों में छुपा रखा है तथा हमारे अन्य साथी भी घर पर है। पकड़ी गई शातिर महिला चोरों की निशादेही पर यादव धर्मकांटा, चार शहर का नाका स्थित घर से महिलाओं के दो अन्य साथियों में से एक को गिरफ्तार किया गया। दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर भाग गया जिसे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। थाना मुरार के अप. क्रमांक 336/22 धारा 379,413,411 ताहि मंे आरोपी महिलाओं की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके घर से एक जोड़ी चाँदी के विछिया, एक जोडी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की वाली, दो चाँदी के पायजेवी बरामद की गई।
महिलाओं के पकड़े गये साथी ने बताया कि यह सभी महिलाएं ग्वालियर में विभिन्न जगहों से चोरी करके माल लाकर मुझे व मेरे फरार साथी को दिया करती थीं। माल को हम दोनों पलवल के रहने वाले एक सुनार को जाकर बेचते थे। हमारी महिलायें चोरी करती है तथा हम दो लोग चोरी का माल बेचने का काम करते है। पकड़े गये आरोपी ने बताया कि हम दोनों दिनांक 24.04.2022 को चोरी किया गया माल बेचने जाने वाले थे और मेरे पास जो माल है उसे मैने घर में मटके में छुपा कर रखा है। आरोपी की निशादेही पर उसके घर में रखे मटके से एक सोने की चेन, तीन ताबीज सोने के, एक जोडी सोने के बूदा, दो जोड़ी चाँदी की पायजेवी, एक पुराना चांदी का चपेटा, एक पुराना सोने का पेन्डल, एक अंगूठी सोने की, तीन ताबीज चाँदी के पुराने स्तेमाली व दो मोबाइल को विधिवत जप्त किया गया।
*गिरफ्तार आरोपी:-* चोर गैंग की छः महिलाओं सहित एक पुरूष साथी पकड़ा गया।
*बरामद मशरूका:-* पकड़ी गई महिलाओं व उसके साथी से लगभग 10 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया।
*महिलाओं के पर्स से बरामद चोरी का माल -* चार सोने की चूडिया, चार सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन, चाँदी की एक जोड़ी पायजेवी, चाँदी की एक जोडी विछिया, दो सोने की पुरानी स्तेमाली चूडिया, एक सोने की चूड़ी पुरानी स्तेमाली, एक सोने की पुरानी स्तेमाली चूड़ी, दो सोने की पुरानी स्तेमाली अंगूठी, एक सोने की पुरानी स्तेमाली अंगूठी व एक सोने की पुरानी स्तेमाली अंगूठी जप्त की गई।
*महिलाओं की निशादेही पर घर से बरामद चोरी का माल -* एक जोड़ी चाँदी के विछिया पुराने स्तेमाली, एक जोडी सोने की झुमकी पुराने स्तेमाली, एक जोड़ी सोने की वाली पुराने स्तेमाली, एक चाँदी के पायजेवी पुराने स्तेमाली, एक चाँदी के पायजेवी पुराने स्तेमाली जप्त की गई।
*महिलाओं के पुरूष साथी की निशादेही पर घर से बरामद चोरी का माल -* एक सोने की चेन, तीन ताबीज सोने के, एक जोडी सोने के बूंदा पुराने स्तेमाली, दो जोड़ी चाँदी की पुरानी स्तेमाली पायजेवी, एक पुराना चांदी का चपेटा, एक पुराना सोने का पेन्डल, एक अंगूठी सोने की, तीन ताबीज चाँदी के पुराने स्तेमाली व मोबाइलों को जप्त किया गया।
*सराहनीय भूमिका:-* उक्त शातिर महिला चोर गैंग का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक शैलेन्द्र भार्गव, उनि अतर सिंह कुशवाह, सुमित्र तिग्गा, प्र.आर. कप्तान सिंह, म.आर. दीक्षा तोमर, म.आर पूनम प्रजापति, म.प्र.आर. प्रतिभा कुशवाह, आर. दिलीप सिंह, राजू मोगिया की सराहनीय भूमिका रही है।