ग्वालियर18अप्रैल2025।गुरूग्राम में 2 दिन पूर्व होटल व्यवसाई की हत्या कर फरार हुए 7 बदमाशों को ग्वालियर के खेडापति कॉलोनी के नजदीक रविनगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। इनमें 3 बदमाश शॉर्प शूटर बताये जा रहे है। हरियाणा पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश की लगी हुई थी। शुक्रवार की सुबह ग्वालियर की पड़ाव पुलिस के संयुक्त कार्यवाही करते हुए इन सभी को दबोचा है।
सूत्रों के मुताबिक यह बदमाश 2 दिन से रविनगर स्थित एक मकान में छिपे हुए थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस इन सातों को हरियाणा अपने साथ लेकर रवाना हो गयी। बदमाश जिस मकान में रूके थे। वहां उन्हें किसने ठहराया था, क्या उन्होंने स्वयं मकान किराये पर लिया था या किसी मददगार ने व्यवस्था की थी। इसकी भी जांच की जा रही है उसके बाद मकान मालिक पर भी मामला दर्ज करने या न करने पर विचार किया जाएगा।
सीएसपी इंदरगंज रोबिन जैन ने बताया है कि हरियाणा के गुरूग्राम में 15 अप्रैल को दीपेन्द्र उर्फ मोनू जाटोली नामक होटल व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।घटना के बाद से 3 शूटर और 4 मददगार फरार थे। जांच में पता चला है कि हत्या के मुख्य आरोपी विक्की और उसके साथी ग्वालियर में छिपे है। इसी सूचना के आधार पर हरियाणा पुलिस ने ग्वालियर पुलिस की मदद से पड़ाव थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार और उनकी टीम के साथ कार्यवाही की है, सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
व्यवसायी दीपेंद्र उर्फ मोनू जाटोली, कुलाना रोड पर झोपड़ी नाम से होटल एंड रिसॉर्ट चलाते थे। घटना वाले दिन वे होटल में बैठे थे और उनका छोटा भाई रोहित कुछ दूरी पर काम कर रहा था। तभी बाइक सवार तीन युवक होटल पर पहुंचे। उन्होंने पहले रोहित से कोल्डड्रिंक मांगी, और जब वह कोल्डड्रिंक लाने गया, तब दो युवक दीपेंद्र के पास पहुंचे और उन्हें गोलियां मारी। सीने और सिर में गोली लगने के कारण दीपेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
हरियाणा पुलिस ने पड़ताल की तो पता लगा कि वारदात को विक्की व उसके साथियों ने अंजाम दिया है। विक्की की लोकेशन के आधार और सीसीटीवी फुटेज से कड़ियां जोड़ते हुए टीम को पता लगा कि शूटर सहित हत्या की प्लानिंग करने वाले ग्वालियर में छिपे हैं।
इन बदमाशों को हरियाणा पुलिस ने दबोचा
ग्वालियर के पड़ाव इलाके से पूछताछ के बाद पकड़े गये बदमाशों की पहचान हर्ष पुत्र उमेश सिंह, निखिल पुत्र संदीप, विपिन पुत्र गोपाल, विक्की पुत्र सुरेशसिंह, मंथन पुत्र पप्पन, विशाल और पुनील पुत्र पवनकुमार है।
गुरूग्राम के व्यवसायी की हत्या के 7 आरोपी ग्वालियर से गिरफ्तार, हरियाणा पुलिस ने पड़ाव पुलिस के साथ की कार्यवाही
