
ग्वालियर04जुलाई2023। आज श्री बाबा बर्फानी हर हर महादेव सेवा समिति ग्वालियर का तीसरा जत्था श्री सचिव पन्नालाल गौड जी नेतृृत्व में 62 सदसयों का दल आज जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस से रवाना हुआ यह जानकारी समिति संरक्षक श्री महेंद्र भदकारिया व सचिव पन्नालाल गौड़ अध्यक्ष लोकेश शर्मा, श्याम लहारिया जी भरत ढींगरा ने बताया कि यह जत्था का बाबा अचलनाथ पर पूजा कर फूल माला पहनाकर स्वावत किया गया पहले श्री बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को जायेगा बाद पांच दिन बाबा के भडारे में सेवा देगा उसके पश्चात श्री मामा वैष्णो देवी जी दर्शनों को कर 15 जूलाई को वापस ग्वालियर आयेगा जत्थे के जो सदस्य जो कोई दस वर्ष कोई पंद्रह साल से बाबा के जा रहे है उनके साथ राम निवास प्रजापति छविराज गौड नामदेव आशाराम सतीश गौड विकास वाधवानी तान्या वाधवानी माधुरी दिक्षा गौड शुभम राजपूत बबीता भार्गव सवेता भगवान देई रविंद नामदेव कौशल वर्मा सुनील भार्गव निक्की कनौजिया प्रिंयका धनधौरिया सौरभ कुशवाह सचिन सिलोठिया जबलपुर से प्रधान श्री विनय विश्वकर्मा उनके साथ सात सदस्य दल भी आदि इस जत्थे में शामिल रहे।