30 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन की सुविधा
ग्वालियर 28 दिसंबर 2022/ प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के विकास के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना” शुरू की गई है। इस योजना के तहत ग्वालियर जिले से 60 युवाओं का मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र (इंटर्न) के रूप में चयन किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सरकार हर माह 8 हजार रूपये का स्टायपेंड देगी।
मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत राज्य के युवाओं को अपना कौशल बढ़ाने, प्रोफेशनल वातावरण में कार्य करने और “मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र” के रूप में प्रदेश के विकास में योगदान देने का अवसर मुहैया कराया जाएगा।
छः महीने की इंटर्नशिप के लिए 30 दिसंबर तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से और वेबसाइट https://services.mp.gov.in/eservice/ पर आवेदन किए जा सकते हैं। पिछले 2 वर्षों में किसी भी विषय में शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से स्नातक या स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 19 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवा आवेदन के लिए पात्र होंगे।
योजना के तहत प्रदेश के हर विकास खण्ड से 15 युवाओं का चयन किया जाना है। इस प्रकार प्रदेश भर से कुल 4 हज़ार 695 युवाओं का चयन किया जायेगा, जिसमें से 60 ग्वालियर जिले के होंगे।
ऑनलाइन आवेदन भरने में यदि कोई कठिनाई आए तो रिसर्च एसोसिएट सुश्री प्रियंका ठाकुर (मोबा.7838152001) से संपर्क किया जा सकता है।