IPL सट्टे के नेटवर्क को ध्वस्त करने में ग्वालियर क्राईम ब्रांच टॉप पर, 45 दिन में 53 सटोरिए अँदर, सट्टा किंग संतोष घुरैया अगला टारगेट

(जितेंद्र पाठक, ग्वालियर)

ग्वालियर। ग्वालियर क्राईम ब्रांच ने इस सीजन में IPL पर सट्टेबाजों की हर गेंद की बेरहमी से धुलाई की है। IPL सट्टे पर करोडों के कारोबार का नेटवर्क  तोडने और स्थानीय स्तर पर बडे आकाओं की गैंग चलाने वाले सटोरियों को क्राईम ब्रांच ने इस बार फलने फूलने का कोई मौका नही दिया है आंकडों के हिसाब से देखा जाए तो IPL के सट्टे पर नकेल कसने में ग्वालियर क्राईम ब्रांच संभवतः प्रदेश में टॉप पर काम कर रही है।

IPL के इस सीजन में अभी तक के 45 दिनों में रिकार्ड 53 सटोरियों को दाखिल-ए-हवालात किया गया है शहर के 12 थानों सिरौल, हजीरा, ठाटीपुर, पडाव, विश्वविधालय, मुरार, गिरवाई,  बहोडापुर, कोतवाली, गोला का मंदिर, इंदरगंज, झांसी रोड में आईपीएल सट्टे को लेकर 30 मुकदमे दर्ज किए गए, इनमें पकडे गए 53 सटोरियों से 25 लाख रूपए तो नगद ही बरामद हुए है जबकि कोरोडों को हिसाब किताब अलग मिला है वहीं इनसे 14 कारें, 1 मोटरसायकल और 67 मोबाइल फोन बरामद हुए है। IPL के 45 दिनों के खेल में ग्वालियर में सटोरियों पर ये रिकार्ड कार्यवाही बताई जा रही है।

पकडे गए सटोरिए सट्टे के बडे खिलाडी संतोष घुरैया के गुर्गे है जो अब तक बडे आराम से हर साल IPL से करोडों इधर से उधर कर रहे थे और उनके आका अपनी जुगाडों और कुछ स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से उन्हे अभयदान दिए रहते थे लेकिन इस बार कुछ समीकरण बदले है जिसके बाद सटोरियों को बिना कोई मौका दिए ताबडतोड कार्यावाही लगातार हो रही है। हांलाकि संतोष घुरैया अपने कुछ विश्वस्तों के साथ पुलिस की गिरफ्त से बाहर है लेकिन सूत्र बताते है कि यहां हो रही अंदर बाहर की गोपनीय गतिविधियों की हर खबर संतोष घुरैया तक जरूर लगातार पहुंच रही है।

एडीश्नल एसपी और क्राईम ब्रांच प्रमुख राजेश डंडौतिया के मुताबिक उनकी प्राथमिकता मैच की अवधि तक सट्टे का लोकल नेटवर्क ध्वस्त करना है, जिससे सट्टा खिलाने वालों के साथ ही इससे बर्बाद हो रहे लोगों की संख्या में कमी आए। वहीं इसके बाद आईपीएल सट्टे के बडे खिलाडियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है।

बताया जा रहा है कि इस बार IPL सट्टे के कारोबार का नामचीन खिलाडी संतोष घुरैया राडार पर है। संतोष घुरैया पर ग्वालियर में दो एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। तीसरी एफआईआर भी होने की तैयारी चल रही थी लेकिन किसी दबाब में वो नही हो पाई।

इनका कहना है      

IPL सट्टे को लेकर क्राईम ब्रांच पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है लोकल सटोरियों का नेटवर्क साफ करने के बाद भी इसमें आगे लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। संतोष घुरैया पर एफआईआर दर्ज है वो फरार और वांटेड है उस पर भी जल्द ही शिकंजा कसा जाएगा, संतोष घुरैया के अलावा प्रेम खटीक और चौरसिया भी जल्द ही पकडे जाएँगें

राजेश डंडौतिया, एएसपी / प्रमुख, क्राईम ब्रांच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *