ग्वालियर 26मई2022। ग्वालियर के बडागाव हाइवे पर गुरूवार दोपहर एक बडा सडक हादसा हो गया, इस सडक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिनमें से दो बच्चे शामिल है। ये किसी शादी समारोह से लौटकर सडक के किनारे खडे होकर बस का इंतजार कर रहे थे तभी ये हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक विक्रांत कॉलेज के पास बडांगाव हाइवे पर मुरैना से ग्वालियर एक लगुन फलदान के कार्यक्र्म में शांमिल होकर लौट रहे पांच लोग सडक किनारे खडे होकर वापस जाने के लिए किसी बस का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर उन्हे कुचल दिया, जिससे सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतकों के नाम पप्पू जाटव उम्र 50 साल, राजाबेटी 35 साल, राजाबेटी 50साल, रेशमा 10साल और पूनम 5 साल बताए गए है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर चक्काजाम भी कर दिया था पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था बताया जा रहा है कि पुलिस ने बाद में कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।