
ग्वालियर21मार्च2025।ग्वालियर जिला प्रशासन द्वारा ग्वालियर मेला प्रांगण में दिनांक 22 मार्च 2025 से 29 मार्च 2025 तक स्कूलों के विद्यार्थीयों तथा उनके अभिभावकों को सुविधा प्रदान करने हेतु पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।
पुस्तक मेले में ग्वालियर के सभी प्रमुख स्टेशनरी विक्रेता, पुस्तक विक्रेता, प्रकाशक यूनीफार्म तथा अन्य स्कूल में प्रमुख सामग्री विक्रय हेतु भाग ले रहे हैं। इसका सभी व्यापारियों ने स्वागत किया है कि एक ही स्थान पर सभी पुस्तकें विद्यार्मियों तथा उनके अभिभावकों को उपलब्ध कराये जाना सुगम होगा। मेला अवधि के दौरान यह निर्णल लिया गया है कि दुकान पर मिलने वाले सामान्य डिस्काउन्ट के अतिरिक्त पुस्तकों पर 05 प्रतिशत, स्टेशनरी पर 10 प्रतिशत, यूनीफार्म तथा अन्य सामग्री पर 05 प्रतिशत का डिस्काउन्ट दिया जावेगा। सभी व्यापारी यह आव्हान करते हैं कि मेला अवधि में प्रदत्त छूट का अधिक से अधिक लाभ उठायें ।