क्राइम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
ग्वालियर पुलिस ने शातिर नकबजन को लगभग 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व 80 राउण्ड सहित किया गिरफ्तार
ऽ पकड़े गये शातिर नकबजन से थाना मुरार, सिरोल व थाटीपुर क्षेत्र में हुई पांच बड़ी चोरियों का हुआ खुलासा।
ऽ पकड़े गये शातिर नकबजन से पुलिस ने 250 ग्राम सोने व 400 ग्राम चांदी के जेवरात किये बरामद।
ऽ पकड़े गये शातिर नकबजन से पुलिस ने एक 315 बोर का कट्टा मय दो जिंदा राउण्ड तथा थाना सिरोल से चोरी किये गये 12 बोर, 315 बोर एवं 32 बोर के 80 राउण्ड तथा चोरी की घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल भी जप्त की।
ऽ शातिर नकबजन द्वारा चोरी किये गए माल को बेचने व छिपाने में सहयोग करने वाले चार साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा।
ग्वालियर16.11.2022। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे के निर्देश पर ग्वालियर जिले में लूट, नकबजनी, चोरी के प्रकरणों का खुलासा कर आरोपीगणों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों थाना मुरार क्षेत्रांतर्गत बैंक कालोनी व सैनिक कालोनी में चोरी करने वाला शातिर नकबजन खूबत बाबा कालोनी स्थित आने घर में मौजूद है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री मोती उर रहमान,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर उक्त शातिर नकबजन को पकड़े हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में सीएसपी मुरार/डीएसपी अपराध श्री ऋ़षिकेश मीणा,भापुसे एवं सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी मुरार श्री शैलेन्द्र भार्गव के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना मुरार की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान खूबत बाबा कालोनी क्षेत्र में भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा शातिर नकबजन के घर के पास पहुचंकर देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति वाहर खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन सतर्क खड़ी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे मौके पर ही धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने थाना मुरार, सिरोल व थाटीपुर क्षेत्र में अपने एक अन्य साथी के साथ लाखों की चोरी करना स्वीकार किया।
पकड़े गये शातिर नकबजन की निशादेही पर चोरी किये गये माल में से पुलिस टीम द्वारा उसके घर से 04 सोने की चूड़ी, एक सोने का हार बरामद किया गया। विस्तृत पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त पकड़ा गया शातिर चोर आदतन अपराधी है जिसके विरूद्व शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी, नकबजनी, हत्या व हत्या का प्रयास के प्रकरण पंजीबद्व हैं तथा इसके द्वारा हत्या के प्रकरण में 20 साल की सजा भी काटी जा चुकी है। पकड़े गये शातिर चोर ने एक अन्य नकबजन साथी की मदद से मांगी हुई मोटर सायकिल का उपयोग कर थाना मुरार, सिरोल व थाटीपुर क्षेत्र में पांच चोरी की बड़ी बारदात करना स्वीकार किया है। चोरी किये गये अन्य माल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने चोरी का माल बिकवाने वाले अपने अन्य साथियों के संबंध में जानकारी दी गई जिस पर से पुलिस टीम द्वारा उसके ढोली बुआ निवासी एक साथी को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा चोरी की माल बिकवाना स्वीकार किया। पकड़े गये व्यक्ति की निशादेही पर उसके ढोली बुआ स्थित घर से सोने की 04 चूड़ी व सोने का 01 हार बरामद किया गया। उसके बाद पकड़े गये शातिर नकबजन से थाना सिरोल क्षेत्र से चोरी गये राउण्डों के सबंध में पूछताछ करने पर उसके बताया कि हेमसिंह की परेड पर रहने वाले उसके एक साथी के घर पर राउण्ड छिपाकर रखे हुए हैं।
पुलिस टीम द्वारा हेमसिंह की परेड पर उक्त व्यक्ति के घर की तलाशी ली गई तो 12 बोर के 22 राउण्ड, 315 बोर के 43 राउण्ड, 32 बोर पिस्टल के 15 राउण्ड कुल 80 राउण्ड बदामद किये गये। शातिर नकबजन के एक और चोर साथी की तलाश की गई तो वह अपने घर खुरैरी बड़ागांव से फरार मिला, पुलिस टीम द्वारा उसके घर की तलाशी ली गई तो उसकी पत्नि के पास से चोरी किये गये 50 ग्राम सोने के जेवरात एवं 400 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये गये। पकड़े गये शातिर नकबजन से चोरी की घटना में उपयोग की गई मोटर सायकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि मुरार क्षेत्र में रहने वाले उसके एक साथी की मोटर सायकिल मांगकर वह अपने साथी के साथ मिलकर चोरी करते थे। पुलिस टीम द्वारा मुरार क्षेत्र में रहने वाले उसके साथी की तलाश की गई तो उसके पास से मोटरसाइकिल व एक 315 बोर का कट्टा मय 02 जिंदा राउण्ड के जप्त किया गया।
बरामद मशरूका – 250 ग्राम सोने व 400 ग्राम चांदी के जेवरात, एक मोटरसाइकिल, एक 315 बोर का कट्टा मय 02 जिंदा राउंड, 12 बोर के 22 राउंड, 315 बोर के 43 राउण्ड, 32 बोर पिस्टल के 15 राउण्ड कुल 80 राउंड बरामद कुल मशरूका कीमत लगभग 15 लाख रूपये।
मुख्य भूमिकाः सउनि राजीव सोलंकी, प्र.आर. रामबाबू, आरक्षक गौरव आर्य, अरुण पवैया।
सराहनीय भूमिकाः क्राइम ब्रांच टीम-प्र.आर. मनोज एस., संजय जादौन, के.पी.यादव, आरक्षक सोनू परिहार, देवव्रत तोमर, रामवीर, कपिल पाठक, आकाश पाण्डेय थाना मुरार टीम- उप निरीक्षक कमल किशोर पाराशर, मुकुल यादव, आरक्षक दिनेश राजावत, नीरज यादव, पंकज तोमर, योगेन्द्र सिकरवार, योगेंद्र गुर्जर।