ग्वालियर में 3 ATM काटकर एक ही रात में 45 लाख की चोरी

-ग्वालियर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए एक बार फिर अज्ञात बदमाशों ने एक ही रात में 3 एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे लाखों रुपए के कैश को उड़ा दिया है। एक एटीएम पड़ाव थाना क्षेत्र के साई बाबा मंदिर का है।दूसरा एटीएम ग्वालियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेवा नगर में है। जबकि तीसरा एटीएम महाराजपुर थाना क्षेत्र के शताब्दीपुरम में स्थित है। बदमाशों के एटीएम काटने के तरीके से पुलिस को अंदेशा है कि एक ही गैंग की यह करतूत हो सकती है। क्योंकि तीनों ही एटीएम को एक ही पैटर्न से गैस कटर से काटा गया है।

खास बात यह भी है कि तीनों ही एटीएम में करीब करीब 15- 15 लाख रुपए की रकम थी। कुल मिलाकर लगभग 45 लाख रुपया इस सेंधमारी में लूटा गया है। पुलिस को कुछ संदिग्ध लोगों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जो कार में सवार बताए गए हैं ।पुलिस इन्हीं सीसीटीवी फुटेज के जरिए आगे जांच बढ़ा रही है। शहर भर में चौकसी बढ़ा दी गई है हर आने जाने वाले रास्ते पर पुलिस कड़ाई से संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर रही है ।

पुलिस को शक है कि इस वारदात को एक ही अंतर्राज्यीय गिरोह ने अंजाम दिया है। तीनों ही एटीएम तोड़ने का पैटर्न भी एक ही बताया गया है ।इनमें दो एटीएम एसबीआई के हैं जबकि एक एटीएम सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का बताया गया है।

ग्वालियर,पडा़व और महाराजपुरा पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच की आधा दर्जन से ज्यादा टीमें बदमाशों की पड़ताल कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। लेकिन जिस तरह से एटीएम मशीनें तोड़ी गई है उससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवालिया निशान लग रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *