दंपत्तियों के साथ लूट करने वाली अपाचे गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट का माल भी बरामद

थाना बिजौली व क्राईम ब्रांच पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

पुलिस ने राह चलते दंपत्तियों के साथ लूट करने वाली अपाचे गैंग के 04 सदस्यों को लूट के माल सहित किया गिरफ्तार

✔️ पकड़ी गई अपाचे गैंग ग्वालियर व भिंड जिले में राह चलते दंपत्तियों के साथ कर रही थी लूट।
✔️ अपाचे गैंग जेबर के साथ मोबाइल तथा अन्य सामान भी छीन ले जाते थे।
✔️ अपाचे गैंग से थाना बिजौली व थाना पिछोर में मोटरसायकिल सवार दंपत्तियों के साथ की गई लूट का हुआ खुलासा ।
✔️ अपाचे गैंग ने भिड़ ज़िले में भी दो-तीन घटनाओं को अंजाम दिया है जिसके संबंध में जानकारी ली जा रही है।

ग्वालियर। 23.12.2023 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसेे द्वारा जिले में हुई लूट की बारदातों को गंभीरता से लेते हुए उन पर अंकुश लगाने व लुटेरों की शिनाख्त कर पकड़ने हेतु सभी थाना प्रभारियों को टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। दिनांक 11.12.2023 को रात 08 बजे में थाना बिजौली क्षेत्रातंर्गत एक दंपत्ति अपनी पत्नी का इलाज करवाकर अपने गाँव लौट रहा था तभी ग्राम रतवाई रोड पास एक अपाचे में सवार चार बदमाश कट्टे की नोक पर दंपत्ति के दो मोबाइल ज़ेवर व दवाई लूट कर ले गये। उक्त घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौक़े पर अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) एवं एसडीओपी बेहट पहुँचे और पुलिस को आरोपियों की शीध्र पतारसी के निर्देश दिये। उक्त गैंग द्वारा दिनांक 12.12.2023 की शाम को पिछोर थाना क्षेत्रातंर्गत घोघा टोल के पास मोटरसायकिल सवार दंपत्ति के साथ एक और लूट की घटना को अंजाम दिया।
उक्त लूट की घटनाओं के आरोपियों की तलाश के दौरान दिनांक 22.12.2023 को पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिजौली क्षेत्रातंर्गत चन्द्रपुरा तिराहे के पास अपाचे मोटरसायकिल लिये कुछ बदमाश वारदात करने की नियत से खड़े हुये है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध/यातायात) श्री ऋषिकेश मीना,भापुसे एवं अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अमृत मीना को क्राईम ब्रांच व थाना बिजौली पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त बदमाशों की तस्दीक कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक मनीष धाकड एवं थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना बिजौली पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर के बताये स्थान चन्द्रपुरा तिराहे के पास भेजा गया। चन्द्रपुरा तिराहे के पास पुलिस टीम को एक व्यक्ति अपाचे मोटरसायकिल पर बैठा हुआ तथा अन्य तीन व्यक्ति पास में खड़े दिखे। पुलिस टीम को देखकर उनके द्वारा मोटरसायकिल स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया तो हडबड़ी में मोटरसायकिल खंती में गिर गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त चारों बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारों बदमाशों से नाम पता पूछने पर 1. खुमानपुरा केडवरी कंपनी के पीछे मालनपुर जिला भिण्ड, 2. शंकरपुर मौ जिला भिण्ड, 3. इंदरगढ मणीपुरा दतिया 4. ग्राम भलका थाना गोधन जिला दतिया का रहने वाला बताया। पकड़े गये आरोपियों ने दिनांक 11.12.2023 को थाना बिजौली क्षेत्रातंर्गत ग्राम रतवाई रोड के पास एक मोटरसायकिल सवार दंपत्ति के साथ कट्टा अडाकर लूट करना स्वीकार किया। इसी प्रकार उक्त बदमाशों द्वारा दिनांक 12.12.2023 को थाना पिछोर क्षेत्रातंर्गत घोघा टोल के पास एक मोटरसायकिल सवार दंपत्ति को रोककर लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों से की गई पूछताछ व मैमो के आधार पर आरोपियों की निशादेही परएक ओप्पो का मोबाईल, दो टोप्स, एक पिस्टलनुमा लायटर व पीली धातु का मंगलसूत्र का टुकडा व एक पर्स जिसमें मोटर सायकिल चालक के कागजात को जप्त किया गया। पकड़े गये आरोपियों के पास से 03 अन्य मोबाइल भी जप्त किये है जिनके संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है।

तरीक़ा ए वारदात- चारों बदमाश शातिर किस्म के हैं। मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को ही अपना निशाना बनाते थे और मोबाइल भी लूट कर ले जाते थे ताकि पुलिस को तत्काल सूचना न दे सके। यह लोग पिस्टलनुमा लाइटर को दिखाकर लूट करते थे।

अपाचे गैंग द्वारा ग्वालियर में की गई घटनायें-
(1) दिनांक 11.12.2023 फरियादी आकाश वाल्मीकि निवासी ग्राम रतवाई ने थाना बिजौली में रिपोर्ट कि वह अपनी पत्नी को डाक्टर के यहां से दिखाकर अपनी मोटर सायकिल से अपने घर ग्राम रतवाई वापस आ रहा था जैसे ही मैं ग्राम रतवाई रोड पास पहुंचा तभी पीछे से एक अपाचे सफेद रंग की मोटर सायकिल आई जिस पर चार लड़के बैठे थे, उन्हाने मेरी मोटरसायकिल में लात मारी जिससे मेरी मोटरसायकिल झुक गई। उसमे से एक लड़के ने मेरी कनपटी पर कट्टा अडाकर मेरा वीवो कपनी का मोबाईल व मेरा पर्स जिसमें करीब पन्द्रह सौ रूपये रखे थे एवं मेरी पत्नी से कान में पहने हुए सोने के टॉक्स, सोने का मंगलसूत्र, ओप्पो कंपनी का मोबाईल व पर्स में रखे करीबन पांच सौ रूपये ले लिये और मोटरसायकिल लेकर वापस पीछे की तरफ मुरार चितौरा रोड तरफ भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना बिजौली में उक्त चारों लुटेरों के खिलाफ अप0क्र0- 289/23 धारा धारा 392, 34 ताहि 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
(2) दिनांक 12.12.2023 फरियादी प्रदीप वघेल नि. ग्राम इकोना थाना गिजौर्रा ने थाना पिछोर में रिपोर्ट कि थी कि वह अपनी पत्नि व बच्चे सहित मोटर सायकिल से अपने गांव इकोना जा रहे थे, घोघा टोल के पास चार अपाचे मोटर सायकिल सवार लड़कों ने अपनी मो.सा. को ओवरटेक कर मेरी मो.सा. के आगे लगा दी और वह लोग मेरी पत्नि के गले से पुराना इस्तेमाली सोने का मंगलसूत्र व उसका पर्स जिसमें सात हजार रुपये नकदी व एक मोबाइल, अन्य दस्तावेज (कुल कीमती 18 हजार रुपये) के छीनकर चारों लड़के अपनी अपाचे मो.सा. से बिलौआ तरफ चले गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना पिछोर में उक्त चारों लुटेरों के खिलाफ अप0क्र0- 248/23 धारा 392, 11/13 एमपीडीव्हीपीके एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

बरामद मशरूका:- पकड़े गये आरोपियों से 04 मोबाईल, दो टोप्स, एक पिस्टलनुमा लायटर व पीली धातु का मंगलसूत्र का टुकडा, एक पर्स जिसमें मोटर सायकिल चालक के कागजात, तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसायकिल, कुल मशरूका कीमती 01 लाख 10 हजार का जप्त किया गया।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिजौली निरीक्षक मनीष धाकड, थाना प्रभारी काईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार थाना बिजौली टीम- सउनि0 उदयप्रताप सिंह, मनोज शर्मा, प्र.आर0 पूरनसिहं, आर0 विष्णु जाट, अजय तोमर, शिवकुमार यादव, मुकेश यादव, आर.चालक मानसिंह क्राईम ब्रांच टीम- उनि0 रधुवीर मीणा, सउनि0 राजीव सोलंकी, प्र.आर0 संजय जादौन, आर0 अरूण पवैया, रामवीर सगर, अनिल मौर्य, सोनू प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *