द्वितीय भाषा के पेपर में कक्षा 5वीं-8वीं के 3361 परीक्षार्थी अनुपस्थित

ग्वालियर11मार्च2024। ग्वालियर जिला शिक्षा केंद्र के अंतर्गत बीते 6 मार्च से शुरू हुई बोर्ड की तर्ज पर वार्षिक परीक्षाओं में सोमवार को द्वितीय भाषा का पेपर हुआ। हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी भाषा का पेपर दिया जबकि अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों ने सोमवार को हिंदी का पेपर हल किया । इस परीक्षा में कुल 3361 परीक्षार्थी शामिल नहीं हो सके।

सर्वाधिक परीक्षार्थी कक्षा आठवीं के अनुपस्थित रहे, लगभग 1805 छात्राएं पेपर देने नहीं पहुंचे वही कक्षा पांचवी में कुल 1556 परीक्षार्थी अनुपस्थित दर्ज किए गए । यहां बता दें कि ग्वालियर में उक्त परीक्षा के लिए कुल 257 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं। सोमवार को तीसरा पेपर था। कक्षा पांचवी के पंजीकृत 32140 परीक्षार्थियों में से केवल 30584छात्र छात्राएं उपस्थित हुए। जबकि 1556 बच्चे परीक्षा में शामिल नहीं हुए ।इसी तरह कक्षा आठवीं की पंजीकृत 29521 परीक्षार्थियों में से केवल 27716 बच्चे ही परीक्षा में बैठे।

इस तरह कक्षा आठवीं के 1805 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे । शिक्षा विभाग ग्वालियर जिला परियोजना समन्वयक रविंद्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्वालियर जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय 2602 विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा 5 और आठवीं के विद्यार्थियों की बोर्ड की तर्ज पर परीक्षाएं संचालित हो रही हैं ।सोमवार को तीन पेपर हो चुके हैं। जबकि मंगलवार को चौथा पेपर है ।कक्षा पांचवी के परीक्षार्थी पर्यावरण अध्ययन तो कक्षा आठवीं के विद्यार्थी विज्ञान विषय का पेपर देंगे। सभी जगह पर शांतिपूर्वक परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं, कहीं से कोई किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *