ग्वालियर शहर में 33 अस्थायी पेड पार्किंग एवं 15 वैकल्पित पार्किंग स्थल घोषित

ग्वालियर 10 मई 2022/ ग्वालियर शहर में सुगम यातायात एवं जाम की स्थिति को रोकने के उद्देश्य से अगले दो माह के लिये बतौर ट्रायल 33 अस्थाई पेड पार्किंग एवं 15 वैकल्पिक पार्किंग स्थल घोषित किए गए हैं। साथ ही 128 पूर्व से निर्धारित ऑटो स्टेण्ड यथावत रखे गए हैं। इसके अलावा प्रस्तावित 31 नए स्थानों पर ऑटो स्टेण्ड चिन्हित किए गए हैं और पूर्व से संचालित 21 ऐसे पार्किंग स्थल जिनका उपयोग ऑटो स्टेण्ड के रूप में नहीं हो पा रहा है, उन्हें
हटाए जाने की मंजूरी दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सिंह ने ट्रायल अवधि के दौरान पेड पार्किंग स्थलों की उपयोगिता का सही-सही आंकलन करने के लिये तीन सदस्यीय दल गठित किया गया है। यह दल ट्रायल अवधि के दौरान अस्थायी पेड पार्किंग स्थलों एवं ऑटो स्टेण्ड की उपयोगिता संबंधी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को प्रस्तुत करेगा। दल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर घोषित पेड पार्किंग स्थलों एवं चिन्हित ऑटो स्टेण्ड को यातायात सुविधा को ध्यान में रखकर परिवर्तित किया जा सकेगा।
तीन सदस्यीय दल में अपर जिला दण्डाधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अभिनव चौकसे एवं अपर आयुक्त नगर निगम श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है।

ये हैं अस्थायी पेड पार्किंग स्थल

पुरानी सब्जी मंडी हजीरा, तानसेन मकबरा के सामने, रामजानकी मंदिर के पास, खुला संतर मुरार में नगर निगम कार्यालय के सामने, शासकीय उमावि क्र.-2 के सामने व बिजली घर के पास मीरा नगर सिंहपुर रोड़, सुरेश नगर चौराहे के सामने, व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार की दीवार का किनारा नार्कोटिक्स तिराहा, इंदरगंज में दिगम्बर जैन मंदिर से कलरबार के सामने तक, धर्मशाला से रेसीडेंसी होटल तक, गिर्राज मंदिर से पुराना हाईकोर्ट
तक, गिर्राज मंदिर पार्किंग से गिर्राज पार्क तक, पाटनकर चौराहे के दाहिने, दौलतगंज चौकी से पहले दाहिने अनिल टेंट के सामने, नाग देवता मंदिर से पहले आशीर्वाद शोरूम के सामने, बाड़ा बैंक के सामने, अपेक्स बैंक से ओरनम शोरूम तक, ओरनम शोरूम से सर्राफा चौकी तक, स्काउट गेट से गोरखी स्कूल तक, जैन पेट्रोल पम्प से पद्मा स्कूल के लेफ्ट साइड पर, बाडा प्रेस के सामने, टेलीफोन एक्सचेंज बाड़ा, डॉ. भटेले से रेनबो पेथौलॉजी तक, संजीवनी से हीरो
होण्डा शोरूम तक सिटी सेंटर, होटल सनबीम से पेट्रोल पम्प तक सिटी सेंटर, चावला चिकन के सामने, होटल सेंट्रल पार्क के सामने, वैन हुसेन के सामने से प्लानेट आर्ट तक, आईएस टॉवर से एफएसएल ऑफिस तक, परम फास्टफूड गोविंदपुरी मिलेनियम प्लाजा के सामने दोनो तरफ, सिटी सेंटर सुजुकी शोरूम से एसएफएल ऑफिस तक, मिलेनियम प्लाजा पुलिस चौकी से सौगात अपार्टमेंट जियो ऑफिस तक एवं फूलबाग बैडमिंटन कोड से मोती तबेला तिराहे तक ।

वैकल्पिक पार्किंग स्थल

ठाठीपुर दशहरा मैदान, द्वारिकाधीश मंदिर चौहान प्याऊ ठाठीपुर, गोला का मंदिर पोस्ट ऑफिस के पीछे, रामलीला मैदान मुरार, जैन मंदिर सराफा बाजार, टेलीफोन एक्सचेंज सुभाष मार्केट के पीछे, जैन धर्मशाला यादव टॉकीज नई सड़क, मराठा बोर्डिंग के पीछे शासकीय स्कूल, संजय कॉम्प्लेक्स के पीछे शासकीय स्कूल, हाईकोर्ट के पास विजय गोयल जी की निजी भूमि, चेम्बर ऑफ कॉमर्स की खुली जगह, जीवायएमसी मैदान, सनातन धर्म मंदिर
ग्राउण्ड, पीएचई टंकी ग्राउण्ड बाड़े के पीछे एवं एसबीआई बैंक के पीछे शासकीय कन्या विधालय बाडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *