खरगौन कलेक्टर की पत्नी से चेन लूटने वाले 5 में से 3 पकड़े, सुनार से चेन भी बरामद

क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

खरगोन कलेक्टर की पत्नी के साथ थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में चेन लूट की बारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश

🔴 पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपी व लूट का माल खरीदने वाले सुनार को किया गिरफ्तार।
🔴 पांचों आरोपियों ने रैकी कर अकेली महिला को टरगेट कर घटना को अंजाम दिया था।
🔴 घटना में शामिल मोटर साइकिल व लूटी गई चेन को पुलिस ने किया बरामद।

ग्वालियर। 11.07.2023 – थाना विश्वविद्यालय क्षेत्र में दिनांक 02.07.2023 को सुबह मार्निंग वाक पर गई खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की पत्नी फरियादिया श्रीमती पुष्पा सिंह की विन्डसर हिल रोड पर एमपीसीटी कालेज के सामने दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा सोने की चेन मय पैण्डल के लूट कर भाग गये थे। जिस पर से थाना विश्वविद्यालय में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई। उक्त लूट की बारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया एवं डीएसपी अपराध श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे को क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीम बनाकर लुटेरों की तस्दीक कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त टीमों को को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशो के परिपालन में सीएसपी विश्वविद्यालय श्री रत्नेश तोमर एवं डीएसपी अपराध श्री संदीप मालवीय के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व थाना विश्वविद्यालय पुलिस की टीमों को उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश करने हेतु लगाया गया। पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल के आसपास के सभी सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये तथा टेक्नीकल टीम को सक्रिय किया गया। घटना स्थल के आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को चेक करने पर ज्ञात हुआ कि थाटीपुर चौराहे से घटना स्थल एमपीसीटी कॉलेज तक और घटना स्थल से पदमपुर खेरिया तक हीरो स्प्लेण्डर मोटर साइकिल पर तीन तथा एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति दिखे।

सीसीटीव्ही फुटेज में एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल का नम्बर ट्रेस होकर संदिग्ध की पहचान की गई। जिसके बाद बदमाशों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। आज दिनांक 11.07.2023 को मुखबिर सूचना के आधार पर दो बदमाशों को डीडी नगर के पास से पकड़ लिया गया और पूछताछ में उनके द्वारा लूटी गई सोने की चेन को दुर्गा ज्वैलर्स गोला का मन्दिर को बैचना बताया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये बदमाशों की निशादेही पर दुर्गा ज्वैलर्स के संचालक को अपनी गिरफ्त में लेकर लूटी गई सोने की चेन को बरामद कर लिया गया।

पकड़े गये आरोपियों में से एक चेन छीनते समय मोटर साइकिल चलाने वाला एवं चेन बिचवाने वाला तथा दूसरा घटना स्थल तक एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल ले जाने वाला एवं रैकी में शामिल वाहन मालिक का भतीजा एवं तीसरा सुनार लूट की चेन खरीदने वाला है। पकड़े गये आरोपियों में पहला आरोपी भदाकुर जिला भिण्ड हाल डीडी नगर, दूसरा कनाथर जिला भिण्ड एवं तीसरा सुनार पिंटो पार्क ग्वालियर के रहने वाले हैं।

जांच व पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को ज्ञात हुआ कि उक्त लूट की घटना में कुल पांच लोग सम्मलित थे। पांचों आरोपियों ने रैकी कर अकेली महिला को टारगेट कर घटना को अंजाम दिया था। पकड़े गये आरोपियों से उनके अन्य साथियों के छिपने के ठिकानों व जिले में हुई अन्य लूट की घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ है कि आरोपी मॅंहगे शौक की पूर्ति के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- ज्ञात हो कि फरियादिया श्रीमती पुष्पा सिंह पत्नी श्री शिवराज सिंह वर्मा उम्र 53 साल नि. एच-30 विन्डसर हिल थाना सिरोल ग्वालियर ने थाना विश्वविद्यालय में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह दिनांक 02.07.2023 के सुबह 06.00 बजे के करीबन मार्निंग वाक के लिये कलेक्ट्रेट रोड की तरफ निकली थी, वापस आते समय विन्डसर हिल रोड पर एमपीसीटी कालेज के सामने एक व्यक्ति ने पीछे से मेरे गले में पहनी हुई सोने की चेन मय पैण्डल के खींचकर आगे की तरफ भागा और आगे उसका एक साथी मोटर साइकिल लिये खड़ा था जिसके साथ चेन छीनने वाला व्यक्ति वैठकर मॉडल टाउन की रोड तरफ भाग गये। लूटी गई चेन व पैण्डल वजन करीवन ढेड तौला कीमत करीवन 50,000 रूपये की है। फरियादिया की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप0क्र0 253/23 धारा 392 भादवि, 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई।

बरामद मशरूका:- एक सोने की चेन एवं घटना में प्रयुक्त एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल।

सराहनीय भूमिका:- उक्त लूट की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड, क्राईम ब्रांच टीम- उप निरी. आशीष शर्मा, राहुल सिंह, प्र.आर. अनिल गुप्ता, आरक्षक सोनू परिहार, श्याम शर्मा, राहुल दुबे, सौरभ चौहान, जितेन्द्र तुरैले, रणवीर शर्मा, प्र.आर.के.पी.यादव (साइबर टीम) आरक्षक राहुल शर्मा (सीसीटीव्ही) थाना विश्वविद्यालय टीम- उप निरीक्षक रोहित, सउनि भूपेन्द्र कटारे, प्र.आर. हरवीर, आरक्षक राजकुमार, शीलेन्द्र, थाना प्रभारी अमायन उप निरीक्षक सुनील सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *