मोटर सायकिल चोर गैंग के 3 सदस्य पकड़े, चौथे की तलाश, 6 मोटर सायकिलें जप्त, थाना डबरा सिटी पुलिस की कार्यवाही

आरोपीगण भीड भाड वाली जगहों एवं सूनसान इलाकों से मोटर सायकिल चोरी करते थे और उन्हे सस्ते दामों पर ग्राहकों को बेच देते थे।

ग्वालियर23जून2025। दोपहिया वाहनों की चोरी की बढ़ती वारदातों के मद्देजनजर थाना प्रभारी डबरा सिटी यशवंत गोयल के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये मुखबिर सूचना पर से वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से नाम पता पूछने पर पहले ने पहले व दूसरे आरोपी ने स्वयं को ग्राम निवी थाना पिछोर जिला ग्वालियर व तीसरे ने ग्राम शुक्लहारी थाना गिजोर्रा जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया।

पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तीनों वाहन चोरों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर सायकिलें जप्त की गई। तीनों वाहन चोरों से उक्त चोरी की मोटर सायकिलों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर थाना डबरा सिटी क्षेत्र से 03 मोटर सायकिल, थाना गोला का मंदिर क्षेत्र से 01 मोटर सायकिल, थाना बहोड़ापुर क्षेत्र से 01 मोटर सायकिल तथा थाना कम्पू से 01 मोटर सायकिल चोरी करना बताया।

पूछताछ में आरोपीगण ने बताया कि वह भीड भाड वाली जगहों पर जैसे होटल, अस्पताल या सूनसान इलाका देखकर चोरी करते थे उसके बाद उक्त चोरी की मोटर साईकिलों को छिपा कर सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्राहक ढूंढते थे। पकड़े गये तीनों आरोपियों को थाना डबरा शहर के वाहन चोरी के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये तीनों आरोपियों से उनके फरार चौथे साथी व शहर में हुई अन्य वाहन चोरियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

बरामद वाहन :- (1) बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल क्रमांक एमपी-07-जेडयू-0280, (2) हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक एमपी-07-एमक्यू-1880 (3) हीरो स्पलेंडर क्रमांक एमपी-07-एनजी-6684 (4) हीरो स्प्लेन्डर क्रमांक एमपी-07-एनएन-2733, (5) हीरो स्प्लेन्डर क्रमांक एमपी-07-एमक्यू-9072 (6) हीरो स्प्लेन्डर एमपी-07-एनएन-0237।

उक्त वाहन चोर गैंग का खुलासा करने में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, उनि0 शुभम परिहार, प्रआर0 दिनेश सिंह, प्र.आर0 शैलेन्द्र दीक्षित, आर0 मिन्टू परिहार, आर0 शिवम पाल, आर0 विनोद रावत, आर0 अविनाश पटसारिया की सराहनीय भूमिका रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *