क्राईम ब्रांच ग्वालियर की आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजों के खिलाफ दो कार्यवाही
आईपीएल क्रिकेट पर मोबाइल के द्वारा ऑनलाईन सट्टा खिलवा रहे तीन सट्टेबाजों को पुलिस ने माधवनगर पार्क व एजी पुल के पास से पकड़ा
ऽ पकड़े गये सटोरिया से 2600/-रुपये नगद, तीन मोबाइल किये जप्त तथा सटोरियों से मिले मोबाइल में लेनदेन संबंधी लाखों रूपये का हिसाब-किताब भी मिला।
ग्वालियर 28.03.2024 – पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह,भापुसे के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देषों के अनुक्रम में क्राईम ब्रांच ग्वालियर को दिनांक 27.03.2023 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना झांसीरोड क्षेत्रान्तर्गत माधवनगर पार्क में कुछ व्यक्ति सनराइजर्स हैदराबाद एंव मुंबई इंडियंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं।
उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर से अति. पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.,भापुसे द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को आईपीएल क्रिकेट पर हार जीत का दाब लगाकर सट्टा खिलवा रहे सटोरिया पर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देषों के परिपालन में एएसपी आयुष गुप्ता,भापुसे एवं डीएसपी अपराध नागेन्द्र सिंह सिकरवार के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार के द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर के बताये स्थान माधवनगर पार्क के पास कार्यवाही हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहंुचकर देखा तो दो व्यक्ति मोबाइल चलाते हुए दिखे। क्राईम टीम को देखकर दोनों व्यक्तियों ने भगाने का प्रयास किया, लेकिन सर्तक खड़ी क्राईम ब्रांच टीम द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गये व्यक्तियों से नाम व पता पूछने पर पहले ने शरद शर्मा पुत्र ओमप्रकाष शर्मा निवासी लाईन नं. 1 हजीरा तथा दूसरे ने दिनेष राजावत पुत्र मनोज सिंह निवासी तानसेन नगर ग्वालियर का रहने वाला बताया। पहले व्यक्ति के मोबाइल को चेक किया तो उसमें 1एक्स99 एजेंट आईडी खुली हुई पाई गई जिसमें सनराइजर हैदराबाद एंव मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में 52 क्लाइंट जुड़े हुए पाए गये। जिनकोे आईपीएल क्रिकेट मैच पर हारजीत का दाब लगाकर सट्टा खिलाना पाया गया।
पकड़े गये व्यक्ति से सट्टा के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि मेरी 1एक्स99 साइट पर एक मास्टर आईडी है जिस पर 25 एजेंट हैं। जिनके द्वारा क्लाइंट को जोड़कर ऑनलाइन सट्टा खिलवाता हॅूं तथा मै स्वयं ऑनलाइन सट्टा खेलता हॅू। तलाषी लेने पर उसके पेंट की जेब में 1700/- रूपये नगद मिले। पकड़े गये दूसरे व्यक्ति के हाथ में मिले मोबाइल को चेक किया तो उसके ब्राउजर में एजेंट.वीआईपीगुरू99.कॉम नाम की साइट खुली हुई मिली। जिसमें सनराइजर हैदराबाद एंव मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में 19 क्लाइंट जुड़े हुए पाए गये। जो हारजीत का दाब लगाकर सट्टा खिलाना पाया गया। उसकी तलाषी लेने पर 500/- रूपये नगद मिले।
पकड़े गये दोनों सटोरिया ने बताया कि उनके द्वारा उक्त आईडी बंटू उर्फ बिट्टी शर्मा निवासी सेवानगर से खरीदी है तथा ऑनलाइन सट्टा खिलाने पर हम लोगों को कमीषन मिला है। पकड़े गये सटोरियों के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में अप0क्र0 27/24 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
क्राईम ब्रांच द्वारा एक अन्य कार्यवाही में एजी ऑफिस पुल के पास से एक सटोरिया को पकड़कर उसके पास मिले मोबाइल को चेक किया तो उसमें एजेंट.वीआईपीगुरू99.कॉम नाम की साइट खुली हुई मिली। जिसमें सनराइजर हैदराबाद एंव मुंबई इंडियंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में 11 क्लाइंट जुड़े हुए पाए गये। जिसमें लाखों रूपये का हिसाब किताब मिला।
तलाषी लेने पर उसके पास से 400/- रूपये नगद मिले। पकड़े गए सटोरिया का नाम व पता पूछने पर उसे मोनू उर्फ टमाटर राठौर पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राठौर निवासी पंजावी वाली गली कांचमिल हजीरा का रहने वाला बताया। पकड़े गये दोनों सटोरिया ने बताया कि उनके द्वारा उक्त आईडी बंटू उर्फ बिट्टू शर्मा निवासी सेवानगर ग्वालियर से खरीदी है तथा ऑनलाइन सट्टा खिलाने पर हम लोगों को कमीषन मिला है।
पकड़े गये सटोरिया के खिलाफ थाना क्राईम ब्रांच में अप0क्र0 28/24 धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। आईडी उपलब्ध कराने वाले बंटू उर्फ बिट्टू शर्मा निवासी सेवानगर ग्वालियर हाल नोएडा के खिलाफ भी क्राईम ब्रांच द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
बरामद मशरूका- 2600/- रुपये नगद एवं तीन मोबाइल जिसमें एक आईफोन, एक एमआई कंपनी का मोबाइल तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल कुल जप्त मशरूका कीमती 85000/- हजार रूपये।
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक अजय सिंह पंवार, उप निरीक्षक रमाकांत उपाध्याय, आरक्षक श्याम शर्मा, सोनू परिहार, सौरभ चौहान, मनीष कटारे की सराहनीय भूमिका रही है।