ग्वालियर में कॉम्बिंग गश्त के दौरान 298 फरार, स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी गिरफ्तार, 322 गुण्डा व हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक

कॉम्बिंग गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थानों में 172 स्थाई एवं 126 गिरफ्तारी सहित कुल 298 वारंटियों को किया गिरफ्तार और 322 गुण्डा, हिस्ट्रीशीटरों को किया चेक।
🔴 काॅम्बिग गश्त के दौरान थाना मुरार एवं झांसीरोड में 02-02 तथा थाना इन्दरगंज एवं भितरवार में अवैध शराब के 01-01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और थाना डबरा में जुआ का एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
🔴 काॅम्बिग गश्त के दौरान थाना घाटीगांव में फरार 05 आरोपियांे को पकड़ा गया और विभिन्न थानों में 17 अन्य प्रकरणों में भी अलग-अलग कार्यवाही की गई हैं।

ग्वालियर। 16.06.2025। कॉम्बिंग गश्त से पूर्व अनुभाग वार पुलिस बल को अलग-अलग स्थानों पर एकत्रित किया जाकर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा फोर्स को ब्रीफ किया गया, उसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में काॅम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा शहर में स्वयं कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया और पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

ग्वालियर पुलिस की कॉम्बिंग गश्त से जिले के बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला है। ग्वालियर पुलिस के अधिकारियों द्वारा अधीनस्थ थाना बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। इस दौरान उनके द्वारा फरारी बदमाशों, वारंटियों, गुण्डों, हिस्ट्रीशीटर बदमाशों एवं जिला बदर के आरोपियों की उनके घरों पर चैकिंग के साथ ही बैंक एटीएम एवं होटल, लॉज, धर्मशाला, ढाबों को भी चेक किया।

इस गस्त के लिये पुलिस अधिकारियों द्वारा टीमें बनाकर शहर व देहात क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों में भी गश्त की गई। कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों तथा मुंह बांधे दो पहिया वाहन चालकों की विशेष तौर पर चेकिंग की गई।

काॅम्बिग गश्त के दौरान पुलिस ने जिले में कुल 172 स्थाई वारंट, 126 गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये साथ ही 162 गुण्डा एवं 160 हिस्ट्रीषीटरों को चेक किया। काॅम्बिग गश्त के दौरान थाना मुरार एवं झांसीरोड में 02-02 तथा थाना इन्दरगंज एवं भितरवार में अवैध शराब के 01-01 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये और थाना डबरा में जुआ का एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। काॅम्बिग गश्त के दौरान थाना घाटीगांव में फरार 05 आरोपियों को पकड़ा गया और विभिन्न थानों में 17 अन्य प्रकरणों में भी अलग-अलग कार्यवाही की गई हैं।

काॅम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस द्वारा कई सक्रिय बदमाषों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई साथ ही गुण्डों एवं हिस्ट्रीशीटर के रिकाॅर्ड को अपडेट किया। शहर व देहात क्षेत्र की गली मौहल्लों में घूमकर पुलिस ने गुण्डे, बदमाशों की धरपकड़ की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देष्य से यह काॅम्बिंग गश्त कराई गई। पुलिस टीमों द्वारा गुण्डों एवं बदमाशों तथा जिला बदर के आरोपियों के घर जाकर उनकी जानकारी ली गई, चैकिंग के दौरान प्रत्येक गुंडा, बदमाश को चेतावनी भी दी गई कि यदि वह किसी भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जेल से रिहा होकर आये आरोपियों को भी चेक किया गया। अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से ग्वालियर पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *