ग्वालियर28मार्च2023। 15 ग्वालियर विधानसभा सीट से इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए सुनील शर्मा के अलावा अन्य दावेदार भी मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी कर चुके है। इन्ही में एक दावेदारी सौरभ मुन्ना सिंह तोमर की भी है। सौरभ कांग्रेस में फिलहाल संभागीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी संभाल रहे है। और कांग्रेस के कार्यक्रमों में उनकी लगातार बढती सक्रियता भी इसी बात की ओर इशारा कर रही है। विभिन्न कार्यक्रमों में और कांग्रेस नेताओं के स्वागत समारोह के लिए लगे होर्डिंग में भी सौरभ मुन्ना सिंह तोमर अपनी विधानसभा 15 ग्वालियर का उल्लेख करते है। जिससे साफ है कि वो यहां से टिकट के दावेदार है।
हांलाकि 2020 के उपचुनाव में कांग्रेस यहां से सुनील शर्मा पर दांव खेल चुकी है लेकिन सुनील शर्मा 33 हजार वोटों के अंतर से बीजेपी के प्रधुम्न सिंह से चुनाव हार गए, और हार का ये अँतर काफी बडा है। ऐसे में सुनील शर्मा भले ही अपनी सक्रियता लगातार बनाए हुए है लेकिन ये फैक्टर भी टिकट वितरण में उनके आड़े आ सकता है।
वैसे भी 15 ग्वालियर विधानसभा सीट में क्षत्रिय समाज के मतदाताओं के प्रतिशत काफी ज्यादा है आंकडों के मुताबिक पिछले 6 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी के टिकट पर क्षत्रिय समाज के ही प्रत्याशियों को मतदाताओं ने पंसद किया है ऐसे में कांग्रेस भी इस बार क्षत्रिय प्रत्याशी को मौका दे सकती है। क्योंकि बीजेपी की तरफ से ही इस बार भी क्षत्रिय समाज का प्रत्याशी मैदान में होने की पूरी संभावना है।
ऐसे में सौरभ मुन्ना सिंह तोमर कांग्रेस के लिए युवा क्षत्रिय चेहरा हो सकते है और इसी बात को समझते हुए सौरभ सिंह अपनी दावेदारी जता भी रहे है। उन्होने विधानसभा क्षेत्र में संपर्क भी शुरू कर दिया है जानकारी के मुताबिक हजीरा क्षेत्र में चुनावी तैयारियों के लिए उनका कार्यालय भी शुरू हो चुका है। बहरहाल कांग्रेस के टिकट वितरण में क्या क्रायटेरिया रहेगा, ये तो आगे पता चलेगा, लेकिन ये भी साफ हो गया है कि अब 15 ग्वालियर विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से दावेदार बढ रहे है।
जानकारी के मुताबिक सौरभ मुन्ना सिंह तोमर की पारिवारिक पृष्ठभूमि कांग्रेसी रही है उनके पिता मुन्ना सिंह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के साथ लंबे समय तक जुडे रहे है खुद सौरभ पिछले पांच साल से कांग्रेस में सक्रिय है ऐसे में उन्हे इसका लाभ मिल सकता है।