15-ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज 12 अगस्त से,9 अगस्त तक होगें आवेदन जमा

ग्वालियर 06 अगस्त 2023/ उपनगर ग्वालियर में 15-ग्वालियर विधानसभा में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के संबंध में बैठक ऊर्जा मंत्री श्री प्रदुम्न सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ग्वालियर विधानसभा का विधायक कप कबड्डी (पुरुष/महिला) प्रतियोगिगता का आयोजन 12 से 14 अगस्त 2023 तक होमगार्ड ग्राउण्ड बहोडापुर पर आयोजित किया जावेगा।
प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि कबड्डी प्रतियोतिगता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले महिला एवं पुरूष दोनों वर्गों को 31000 हजार रू. 21000 हजार रू. 11000 हजार रू. का नगद पुरुस्कार एवं विधायक कप ट्रोफी दी जायेगी। विधायक कप प्रतियोगिता में केवल ग्वालियर विधानसभा 15 के वार्ड के ही खिलाड़ी भाग ले सकगें। विधायक कप के पंजीयन दिनांक 06 अगस्त से 9 अगस्त तक किया जावेगा, जिसका पंजीयन निःशुल्क रहेगा। फार्म विभिन्न स्थानों से प्राप्त कर 38 नम्बर कार्यालय पर जमा किए जाएगें।
बैठक में ग्वालियर विधानसभा 15 के समस्त मण्डल अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा, श्री मनमोहन पाठक, श्री प्रयाग तोमर, श्री योगेन्द्र तोमर, श्री आकाश श्रीवास्तव, जनभागीदारी के अध्यक्ष श्री रामअवतार सिंह बैश, जिला अध्यक्ष कारपोरेशन एरिया कबड्डी संघ ग्वालियर श्री शिववीर सिंह भदौरिया, खेल अधिकारी श्री त्रिलोक चाहर खेल और युवा कल्याण विभाग से श्री कुँवर राज कटारे उपस्थित रहे।
क्रमांक/044/23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *