म.प्र.में वर्ष 2022 में फिर 11717 बच्चे गायब, पांच साल में 53135 बच्चे लापता !

ग्वालियर12अगस्त2023। बच्चे बचाओं आन्दोलन टीम के संयोजक विष्णु कान्त शर्मा ने बताया है कि मध्य प्रदेश में बच्चों के चोरी होने के मामले दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे हैं इसी वजह से कई वर्षो से म.प्र. बच्चे चोरी के मामलों में नंबर वन हैं यह बात बताते हुए दुःख हो रहा हैं कि बच्चियों पर ज्यातियो के मामलों में भी म.प्र देश में नंबर वन और अब तो महिलाऐं भी मध्य प्रदेश से देश में सबसे ज्याद गायब हुई हैं हाल ही में गृहमंत्रालय ने लड़कियों के संबंध में एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार जारी की हैं यह बहुत ही चिंताजनक स्थिति महिलाओं की मध्य प्रदेश में हैं हम सभी बच्चों को भगवान का स्वरुप मानते हैं प्रदेश में बच्चों की स्थिति अति संवेदनशील चिंता जनक हैं। विष्णुकांत शर्मा ने इस संबंध में आंकडे भी उपलब्ध कराए है।
शर्मनाक आंकड़े – म.प्र. बच्चे चोरी के मामलों में देश में फिर नंबर वन बना
साल 2022 में 11,717 बच्चे गायब हुए (चाइल्ड राइट्स एंड यू की रिपोर्ट )
साल 2021 में 11607 बच्चे गायब हुए (एनसीआरबी रिपोर्ट)
वर्ष 2020 में 8751 बच्चे लापता हुए (एनसीआरबी रिपोर्ट)
साल 2019 में कुल 11022 बच्चे गायब हुए (एनसीआरबी रिपोर्ट)
वर्ष 2018 में मध्य प्रदेश से 10038 बच्चे गायब हुए थे (एनसीआरबी रिपोर्ट)

उनका कहना है कि ये काफी बेशर्मी की बात मध्यप्रदेश और उसकी सरकार के लिए है। देश में साल 2021 में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 मामले दर्ज हुए। जिसमे से मप्र में 3515 मामले दर्ज हुए मध्यप्रदेश नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में नंबर वन बना था । (एनसीआरबी रिपोर्ट)
वहीं देश में 2 साल में 13 लाख से ज्यादा महिलाएं और लड़कियाँ लापता जिसमे देश में म.प्र. की सबसे ज्यादा महिलाएं और लड़कियाँ 198414 गायब हुई (एनसीआरबी रिपोर्ट)
राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के अध्यक्ष श्री प्रियंक कानूनगो जी विदिशा मध्य प्रदेश से हैं मामा जो खुद को लाड़ली बहिनों का भाई कहते हैं उनके राज में बहिनों ,भांजी और भांजें सुरक्षित नहीं हैं एक तरह कन्या पूजा और बेटी बचाओ की बात सरकार करती हैं जब लाड़ली बहिना सुरक्षित होगी तभी तो लाड़ली बहिना योजना के माध्यम से सम्मान निधि ले पाएगी लाड़ली बहिनों के बेटे बेटियां सुरक्षित तभी तो माँ खुशहाल होगी, आज तो लाड़ली बहिना खून के आंसू रो रहीं हैं।

विष्णुकांत शर्मा ने बताया कि म.प्र. से हमारे आदरणीय श्री कैलाश सत्यार्थी जी बच्चों के शोषण के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में सबसे बड़े नेताओं और सबसे ऊंची आवाज में से एक हैं। कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों के प्राप्तकर्ता हैं, 2014 में, उन्हें “बच्चों और युवाओं के दमन के खिलाफ संघर्ष और सभी बच्चों के शिक्षा के अधिकार के लिए संघर्ष” के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। यह हमारे लिए गर्व की बात हैं बच्चे बचाओ आन्दोलन टीम प्रार्थना करती हैं म.प्र. में बच्चे की स्थिति के बारे में म.प्र. सरकार से कड़ाई से बात करें, समाधान निकालें। यह मध्य प्रदेश के भविष्य और वर्तमान का सवाल हैं
मुख्यमंत्री जी से मेरी प्रार्थना हैं मध्य प्रदेश सरकार का काम हैं कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना लेकिन लाड़ली बहिनों और उनके बेटी-बेटा को सुरक्षा देने में पूरी तरह फैल हो गई हैं गृह मंत्री जी को बदले या दूसरा उपाय करें लेकिन हमारे ग्वालियर और मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को ठीक सुरक्षित वातावरण करने की कृपा करें I

बच्चे बचाओं आन्दोलन टीम क्या करेगी –
बच्चे बचाओं आन्दोलन टीम बहिनों और बच्चों की स्थिति के बारे में ग्वालियर और प्रदेश में जनता को बताएगी मध्य प्रदेश देश में नंबर वन बना लाड़ली बहिनों गायब होने , बच्चों के चोरी के मामलों में और बेटियों पर देश में सबसे ज्यादा ज्यातियां हो रही हैं पहले चरण इस सप्ताह में दस हज़ार लोंगों को जिससमे सांसद ,विधायक ,समाजसेवी एवं अन्य को ईमेल के माध्यम से प्रदेश में बच्चों की स्थिति से अवगत करा कर हर जिले के बच्चे बचाओं टीम के कोर्डिनेटर, ग्वालियर जिला की टीम और प्रदेश टीम से आन्दोलन की चर्चा कर योजना बनाई जाएगी

दूसरे सप्ताह में हर जिले में पांच हजार लोगों तक पर्चे सोसल मीडिया के माध्यम से जन जाग्रती की जाएगी तीसरे सप्ताह में म.प्र. बहिन/ बेटियों/बेटियों की सुरक्षा के संबंध में पत्र मुख्यमंत्री जी को ईमेल सोशल मीडिया अन्य तरीके से लिखा जाएगा उसके बाद महीने की आखिर में मौन रैलियों का आयोजन किया जाएगा बच्चे बचाओ आन्दोलन की टीम पिछले एक साल से इस संबंध में पत्रचार के माध्यम से मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मन्यनीय श्री शिवराज सिंह जी को पत्र लिखे लेकिन म.प्र. कानून व्यवस्था दिन प्रति दिन ख़राब होती जा रही हैं इस वजह से मजबूरी में बच्चे बचाओ आन्दोलन किया जा रहा हैं इससे पहले ग्वालियर मेला में इस संबंध में बच्चे बचाओ की प्रदर्शनी लगाई गई थी
बच्चे बचाओ आन्दोलन : देश /प्रदेश के बच्चे बचाने की मुहिम हैं हर कोई शामिल हो सकता हैं बशर्ते बच्चे बचाने की बात होनी चाहिए इस बात से सहमत हैं तो उन सभी का स्वागत हैं

प्रेस वार्ता में बच्चे बचाओ अन्दोलन स्टेट और ग्वालियर टीम से घनश्याम राजपूत ,योगेन्द्र कुमार ,रवि चौहान ,हरेन्द्र कुमार ,नरेश बिरथरे ,गौरव लक्ष्यकर ,शिवम् सिकरवार शामिल हुए
बच्चे बचाओ आन्दोलन टीम से जुड़ने के लिए ऑनलाइन गूगेल फॉर्म भरें –
https://forms.gle/mUDoeGwubseaqdecA
नोट – बच्चों संबंधी सभी जानकारी अखबारों और न्यूज़ चेनलो और NCRB रिपोर्ट वेबसाइट https://ncrb.gov.in/en पर देखे अथवा फोन /व्हाट्सअप 9039040133 कर पूरी जानकारी प्राप्त करें
बच्चे बचाओ आन्दोलन के अधिकारिक सोसल मीडिया अकाउंट अन्य की जान करी इस प्रकार –
https://www.facebook.com/BachcheBachaoAndolan
https://www.facebook.com/groups/bachchebachaoandolan
https://www.youtube.com/@bachchebachaoandolan
https://bachchebachaoandolan.blogspot.com/
Email – bachchebachaoandolan@gmail.com
Telegram Channel https://t.me/BachcheBachaoAndolan
कृपया एनसीआरबी रिपोर्ट बच्चों संबंधी चोरी अन्य सभी जानकारी –
https://ncrb.gov.in/en/crime-in-india-table-addtional-table-and-chapter-contents?page=102
https://ncrb.gov.in/en/node/3413 इसमे लिंक में ग्वालियर का रिकॉर्ड है https://ncrb.gov.in/sites/default/files/missingpage-merged.pdf
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/in-2022-32-kids-went-missing-every-day-in-madhya-pradesh-finds-report/articleshow/102552386.cms?from=mdr
https://data.gov.in/search?title=RAPE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *