कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने अस्पताल भवन का लोकार्पण कराने के निर्देश दिए
ग्वालियर 21 अक्टूबर 2022/ ग्वालियर नगर में एक हजार बिस्तर का अस्पताल भवन बनकर
तैयार हो चुका है। इस भवन को आज संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह के समक्ष पीआईयू ने
मेडीकल कॉलेज को हस्तांतरित किया। अस्पताल भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो चुका है
तथा इसके शीघ्र लोकार्पण कराने के निर्देश संभागीय कमिश्नर श्री दीपक सिंह ने पीआईयू एवं
मेडीकल कॉलेज के अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर द्वारा इस अस्पताल भवन की
विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में पीआईयू के मुख्य अभियंता श्री बी के आरख,
गजराराजा मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. अक्षय निगम, जेएएच के संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक
डॉ. आर के एस धाकड, उपायुक्त विकास श्री शिवप्रसाद तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि
उपस्थित थे।
बैठक में मेडीकल कॉलेज के डीन द्वारा बताया गया कि भवन बनकर तैयार हो चुका है
एवं इसमें शिफ्टिंग का काम भी शुरू कर दिया गया है। अधिकांश सामान शिफ्ट किया जा चुका
है। शेष सामान को भी कुछ दिनों में शिफ्ट कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन के बड़े-
बड़े अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं तथा छोटे-छोटे कार्य शेष हैं जिन्हें शीघ्र पूर्ण करा लिया
जायेगा। उन्होंने बताया कि भवन में पेयजल सप्लाई, लिफ्ट, फायर फाइटिंग, कंट्रोल रूम तथा
विद्युत संबंधी कार्य पूर्ण हो गए हैं। लेकिन नगर निगम से नल कनेक्शन होना शेष है। कमिश्नर
श्री दीपक सिंह ने इस संबंध में नगर निगम कमिश्नर श्री किशोर कान्याल से तत्काल फोन पर
चर्चा कर जल प्रदाय का कनेक्शन शीघ्र कराने को कहा। इसी प्रकार पर्यावरण की अनुमति के
लिये उन्होंने पीआईयू के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए कि किसी अधिकारी को शीघ्र भोपाल
भेजकर पर्यावरण की अनुमति ली जाए।
अस्पताल से निकलने वाले कचरे के संबंध में डीन द्वारा बताया गया कि मेडीकल कचरे
के लिये डेविसजिको कंपनी से एमओयू हो चुका है जो अस्पताल से मेडीकल कचरे को उठायेगी।
इसी प्रकार नॉन मेडीकल कचरे के लिये आयुक्त श्री दीपक सिंह ने निर्देश दिए कि इसके लिये
नगर निगम से एमओयू किया जाए तथा नगर निगम को निर्धारित राशि का माहवार भुगतान
किया जाए।