ग्वालियर03जून2025। ग्वालियर जिले में कोविड 19 का पॉजीटिव मरीज मिला है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर के श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय मरीज 25मई2025 को मुंबई गये थे , 27 मई 2025 को मुंबई से वापस आने के बाद तबीयत खराव होने पर उनके द्वारा निजी चिकित्सक को दिखाया गया और जांच कराई। 01जून 2025 को एक्यूप्रोब लैब में जाँच के दौरान कोविड-19 के लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर मरीज का पुनः 03जून 2025 को सेम्पल कलेक्ट कर जॉच हेतु वायरोलॉजी लैब मेडीकल कॉलेज में भेजा गया है साथ ही मरीज को होम आयसोलेशन किया गया है तथा मरीज की स्थिति ठीक है साथ ही मरीज के घर के सदस्यों व पडोसियों के 10 सेम्पल जॉच हेतु भेजे गये है। मरीज के घर के सदस्यों में कोई भी लक्षण नहीं है।
संभावित कोविड-19 को देखते हुए जिले में कोविड के लिये जयारोग्य चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज ग्वालियर, जिला चिकित्सालय ग्वालियर, सिविल हॉस्पीटल ग्वालियर सहित चार निजी चिकित्सालय ( बिरला अस्पताल, आर जे एन अपोलो, सिम्स हॉस्पीटल, कल्याण मल्टीस्पेलिष्टी हॉस्पीटल ग्वालियर) में आवश्यकतानुसार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बेड्स आरक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही ऑक्सीजन प्लॉटो की सुचारू व्यवस्था प्रोटोकॉल अनुसार किये जाने हेतु संस्था प्रभारी / संचालको से कहा गया है।
संभावित कोविड- 19 की ग्वालियर जिले में वायरोलॉजी लैब गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय ग्वालियर को अधिकृत किया गया है।