फर्जी CSC आईडी बनाने के नाम पर ठगी करने वाले 05 लोग हिरासत में

ग्वालियर। 08.04.2022। पुलिस आीक्षक ग्वालियर श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे द्वारा जिले से समस्त थाना प्रभारियों को ठगी की बारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के विद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। विगत दिनों फरियादी मनोज कुशवाह निवासी ए0बी0 रोड़ बहोड़ापुर द्वारा थाना ठाटीपुर में सीएससी आईडी बनाने के नाम पर ठगी करने की लिखित शिकायत की गई। उक्त शिकायत से थाना ठाटीपुर पुलिस द्वारा अति0 पुलिस आीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश डण्डोतिया को उक्त प्रकरण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अति0 पुलिस आीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा थाना ठाटीपुर एवं थाना मुरार पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त प्रकरण में वांछित आरोपियों की तस्दीक कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

वरिठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में नगर पुलिस आीक्षक मुरार श्री विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी0 विनय शर्मा द्वारा शिकायत में आये तथ्यों के आधार पर उक्त ठगी की बारदात को अंजाम देने वाले ठग व कंपनी के विरूद्ध धोखाधड़ी का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनकी तलाश हेतु थाना ठाटीपुर व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीम को लगाया गया। दौराने जांच थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी0 विनय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरियादी के बताये अनुसार कोडेक्स कंपनी के मयूर मार्केट स्थित हॉल नं0 एम-09 प्रथम तल पर पहुंचकर कंपनी के मैनेजर व वहां काम कर रहे दो पुरूष व दो महिला कर्मचारियों को पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन्होने बताया कि उक्त कंपनी का मुख्यालय मोदी नगर, गाजियाबाद में स्थित है कंपनी का मालिक आईथन टॉवर, सेक्टर-62, नोयडा में निवास करता है। पुलिस टीम द्वारा मौके पर से कंपनी के कर्मचारियों द्वारा उपयोग किये जा रहे 08 मोबाइल, 02 लेपटॉप को जप्त किया गया। कंपनी के मैनेजर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा देश के कई राज्यों के लोगों को सीएससी आईडी के नाम पर ठगी का शिकार बनाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को थाना ठाटीपुर के अपराध क्रमांक 186/23 धारा 420,406 भादवि में पकड़ा जाकर उनसे प्रकरण के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों फरियादी मनोज कुशवाह निवासी ए0बी0 रोड़ बहोड़ापुर ने थाना ठाटीपुर आकर एक लिखित शिकायत की गई। कि कुछ दिनों पूर्व फरियादी के मोबाइल पर सीएससी आईडी बनावाने के लिये कोडेक्स कंपनी से कॉल आया जिसमें कंपनी के कर्मचारी द्वारा आईडी के रजिस्ट्रेशन हेतु 3500 पये की मांग की गई। इसके उपरांत कभी ट्रेनिंग के नाम पर व कभी अन्य चार्जेस के नाम पर मुसे पैसे मांगे जो मेरे द्वारा भेज दिये गये थे। इस प्रकार मेरे द्वारा कुल 51000/- रुपये उक्त व्यक्तियो को यूपीआई के माध्यम से भेजे गये। उक्त व्यक्तियो द्वारा मेरी कोई आईडी नही बनाई गई वल्कि उनके द्वारा मुसे और पैसो की माँग की गई। मुे गडबडी लगने पर मेरे द्वारा थाना ठाटीपुर में उक्त कंपनी के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई गई।

जप्त मशका:- दो लेपटॉप एवं आठ मोबाइल बरामद किये गये।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी ठाटीपुर निरीक्षक विनय शर्मा, थाना ठाटीपुर टीम- उनि0 अशोक कुशवाह, प्रआर0 शिवशांक पाण्डेय, बेताल सिंह, आर0 यतेन्द्र राणा, रंजीत गुर्जर, आकाश तोमर, जयहिंद जादौन, थाना मुरार टीम- उनि0 कमल किशोर पाराशर आर0 दिनेश राजावत, योगेन्द्र गुर्जर, योगेन्द्र सिकरवार, नीरज यादव, राजू मोंगिया, पंकज तोमर एवं सायबर क्राईम सेल के उनि0 धर्मेन्द्र शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *