
ग्वालियर । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या में नोएडा पुलिस ने आज दो संदिग्ध लोगों को उठाया है। हालांकि नोएडा पुलिस दोनों संदेहियों को अपने साथ पूछताछ के लिये नोएडा ले गई है।
पुलिस के अनुसार नोएडा से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ऐ टीम ग्वालियर पहुंची और ग्वालियर पुलिस के साथ गोला का मंदिर इलाके में सैनिक कालोनी से एक संदेही को उठाया। वहीं गोवर्धन कोलोनी से भी एक संदेही युवक को उठाया है। बताया जाता है कि संदेहियों के नाम कल्लू सिंह भदौरिया और देव शर्मा बताये गये हैं।
ज्ञातव्य है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई नरेन्द्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। बताया जाता है कि हत्या से पूर्व उनके घर एक पार्टी हुई थी। दंपत्ति नोएडा के अल्फा -२ सेक्टर में रहते थे। चूंकि मामला हाई प्रोफाइल है इसलिये नोएडा पुलिस तत्काल हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में ग्वालियर तक पहुंच गई।
read more-मुरैना की ज़हरीली शराबकांड का पर्दाफाश, मानपुर छैरा में हुई मौतों के लिये जिम्मेदार सभी 15 आरोपी गिरफ्तार।